Naxal Surrender: आखिरी सांसें गिन रहा ‘लाल आतंक’, तेलंगाना में 41 नक्सलियों का सरेंडर, आत्मसमर्पण करने वालों में छत्तीसगढ़ के 39 नक्सली
Naxali Surrender: नक्सल संगठन अब अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है. इसी बीच नक्सलियों को एक और बड़ा झटका लगा है. जहां आज तेलंगाना 41 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है.
नक्सली सरेंडर
Naxali Surrender: नक्सल संगठन अब अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है. इसी बीच नक्सलियों को एक और बड़ा झटका लगा है. जहां आज तेलंगाना लगभग 40 नक्सली डीजीपी शिवधर रेड्डी के सामने सरेंडर करेंगे.
तेलंगाना में 40 नक्सली करेंगे सरेंडर
सूत्रों के अनुसार सक्रिय माओवादियों में गणपति, देवजी, मल्ला राजिरेड्डी, पाका हनुमंतू और पसुनूरी नरहरी के नाम शामिल बताए गए हैं. राज्य समिति से जुड़े कैडरों में बड़े चोक्कराव (राज्य सचिव) सहित गंकिडी सत्यानारायण रेड्डी, कंकनाला राजिरेड्डी, मुप्पिडी संबैया, गिरेड्डी पवन आनंद रेड्डी, जोड़े रत्नाबाई उर्फ सुजाता, लोकेटी चंदर, शेखर उर्फ मंथु, मेड बाय मनोज और कर्रा वेंकट रेड्डी के नाम सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि आत्मसमर्पण करने वालों में 3 वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं.
खबर में अपडेट जारी है…