सीजफायर को लेकर नक्सल संगठन में ‘दो फाड़’, ‘युद्ध विराम’ का ऐलान करने वाला प्रवक्ता अभय उर्फ सोनू संगठन से ‘बाहर’

CG News: सीजफायर को लेकर नक्सल संगठन में दो फाड़ देखने को मिल रही है. 'युद्ध विराम' का ऐलान करने वाला नक्सल प्रवक्ता अभय उर्फ सोनू को संगठन से बाहर कर दिया गया है.
Naxal Leader Abhay peace talks

खूंखार नक्सली अभय

CG News: हाल ही में नक्सलियों का एक लेटर सामने आया था, जिसमें नक्सलियों द्वारा हथियार फेंककर ‘युद्ध विराम’ की बात कही गई थी. यह पत्र नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय उर्फ सोनू की ओर से जारी किया गया था. अब इस पत्र को लेकर नक्सलियों में दो फाड़ नजर आ रही है. पहले भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी तेलंगाना स्टेट कमेटी की ओर से इसे खारिज करते हुए अभय का निजी विचार बताया गया. अब अभय को नक्सल संगठन से बाहर निकाल दिया गया है.

अभय उर्फ सोनू को नक्सल संगठन से किया बाहर

अभय उर्फ सोनू द्वारा युद्ध विराम को लेकर जारी किए पत्र को लेकर दंडकारणय स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प का पत्र सामने आया है. यह पत्र दो दिन पुराना है, जिसमें विकल्प ने सीसी मेंबर सोनू के पत्र को खारिज कर दिया है. इस पत्र में सोनू के हथियार छोड़ने पर नक्सलियों के संगठन ने आपत्ति जताई है. साथ ही अभय उर्फ सोनू को संगठन के सभी हथियार सौंपने के लिए कहा गया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर सोनू हथियार नहीं सौंपता है तो नक्सली संगठन उसके खिलाफ पीएलजीए टीम भेजेगा.

नक्सलियों ने नहीं किया ‘युद्धविराम’ का ऐलान!

अभय के युद्धविराम वाले पत्र और ऑडियो को लेकर इससे पहले भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी तेलंगाना स्टेट कमेटी की ओर से एक नया पत्र जारी किया गया था, जिसमें दावा किया गया था कि पार्टी की ओर से ‘युद्धविराम’ का कोई फैसला नहीं लिया गया है. वह बयान अभय उर्फू सोनू के निजी हैं.

पढ़ें पूरी खबर- नक्सलियों ने नहीं किया ‘युद्धविराम’ का ऐलान! तेलंगाना स्टेट कमेटी की ओर से नया पत्र जारी, लिखा- BJP चला रही ‘कगार युद्ध’

कौन है अभय उर्फ सोनू?

नक्सलियों की ओर से लेटर जारी करने वाला केंद्रीय कमेटी का मोल्लोजुला वेणुगोपाल उर्फ अभय उर्फ भूपति खुखांर नक्सली है, जो देवजी के साथ नक्सलियों के महासचिव पद का दावेदार है. इसे नक्सलियों का सबसे बड़ा रणनीतिकार के तौर पर भी जाना जाता है. 64 साल के अभय उर्फ भूपति को नक्सली संगठन की कमान मिलने के कयास भी लगाए गए हैं.

वह करीमनगर, तेलंगाना का रहने वाला अभय पोलित ब्यूरो सदस्य, सेंट्रल कमिटी सदस्य और केंद्रीय प्रवक्ता के पद पर रहा है. यह खूंखार नक्सली किशनजी का छोटा भाई और नक्सलियों की सीसी मेंबर रही सुजाता का देवर है. अभय शीर्ष नक्सल पद पोलित ब्यूरो सदस्य है, जिस पर ढाई करोड़ से ज्यादा का इनाम है.

ढेर हुआ विकल्प

22 सितंबर को नारायणपुर में हुई मुठभेड़ में CC मेंबर विकल्प ढेर हो गया है.राजू दादा उर्फ कट्टा रामचंद्र रेड्डी उर्फ गुड़सा उसेंदी उर्फ विजय उर्फ विकल्प भी इस मुठभेड़ में ढेर हो गया है. 63 साल का विकल्प मूल रूप से करीमनगर, तेलंगाना का रहने वाला था. वह संगठन में केंद्रीय समिति सदस्य, सीपीआई के पद पर था. उस पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 40 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. इसके अलावा अलग-अलग राज्य सरकारों ने भी इनाम घोषित किया था, जो 1 करोड़ रुपए था.

पढ़े पूरी खबर- हिड़मा को भर्ती करने वाला नक्सली मारा गया! कौन थे CC मेंबर कोसा और विकल्प, जो मुठभेड़ में हुए ढेर? 1-1 करोड़ का था इनाम

ज़रूर पढ़ें