Exclusive: सरेंडर के बाद रूपेश ने किया बड़ा खुलासा, बताया नक्सलियों के पास कितने करोड़ हैं?
नक्सलियों के पास कितने करोड़ रुपए हैं?
Rupesh Exclusive Interview: अपने 209 साथियों के साथ घर वापसी करने वाले ‘नक्सली लीडर’ रूपेश ने बड़ा खुलासा किया है. 17 अक्टूबर को जगदलपुर में नक्सलियों का उत्तर पश्चिम सब जोनल प्रभारी रूपेश उर्फ सतीश उर्फ वासुदेव राव उर्फ आसन्ना ने घर वापसी की. इसके बाद रूपेश ने विस्तार न्यूज को इंटरव्यू देते हुए बड़ा खुलासा किया है. रूपेश ने बताया कि नक्सलियों के पास कितने करोड़ रुपए हैं.
क्या नक्सलियों का 1500-2000 करोड़ रुपए का बजट है?
विस्तार न्यूज के एडिटर इन चीफ ज्ञानेंद्र तिवारी ने रूपेश से सवाल करते हुए पूछा कि कहा जाता है कि नक्सलियों का बजट 1500-2000 करोड़ है. इस पर जवाब देते हुए रूपेश ने हंसते हुए कहा- ‘उतना पैसा क्या करेंगे. उसको मेनटेन कैसे करेंगे.’
वहीं, नक्सलियों को पैसे बांटने और नक्सल संगठन से अपने साथ पैसे लाने के सवाल पर रूपेश ने कहा- ‘साथियों को 20-20 हजार दिया. मेरे पास इस बैग में 1-1.5 लाख रुपए होंगे.’ वहीं, पुनर्वास नीति के तहत सरकार की ओर दिए जाने वाले पैसे का क्या किया जाएगा इस सवाल पर रूपेश ने कहा कि सरकार की ओर से पुनर्वास नीति के तहत जो पैसा मिलेगा उसको लेकर सोचा भी नहीं है. पैसे की लालच में मुख्यधारा में नहीं लौटे हैं.
नक्सलियों के पास कितने करोड़ हैं?
नक्सलियों के पास कितना पैसा इस सवाल का जवाब देते हुए रूपेश ने आगे कहा- ‘नक्सल संगठन फिर चाहे उत्तर कमेटी हो या दक्षिण जोनल कमेटी सबके पास पूरे नक्सल संगठन के पास टोटल 12 से 14 करोड़ रुपए से ज्यादा बिल्कुल भी नहीं है. नक्सल संगठन दो साल के लिए पैसा रिजर्व रखते हैं.’
अर्बन नक्सलवाद आपकी कितनी मदद करते हैं?
वहीं, अर्बन नक्सलवाद और मदद के सवाल पर रूपेश ने कहा- ‘सब लोग जानते हैं नक्सलियों के पास कहीं से हथियार नहीं आ रहे हैं. पुलिस डिपार्टमेंट अच्छे तरीके से हमें जानती है. हमारी कमजोरी और ताकत को जानते हैं. हमें बदनाम करने के लिए पाकिस्तान-चीन का नाम हमारे साथ इस्तेमाल कर रहे हैं. हम लोग कभी भी ऐसा काम नहीं करते हैं.’