Exclusive: क्या हथियार छोड़ने वाले नक्सली चुनाव लड़ेंगे? जानिए घर वापसी के बाद रूपेश ने क्या बताया
घर वापसी के बाद रूपेश का इंटरव्यू
Rupesh Exclusive Interview: छत्तीसगढ़ का बस्तर अब नक्सलमुक्त हो रहा है. एक दिन पहले 17 अक्टूबर को जगदलपुर में नक्सलियों का उत्तर पश्चिम सब जोनल प्रभारी रूपेश समेत 210 हथियारबंद नक्सलियों ने घर वापसी की. इसके बाद रूपेश ने विस्तार न्यूज के एडिटर इन चीफ ज्ञानेंद्र तिवारी के साथ खास बातचीत की. इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान रूपेश ने कई ऐसे सवालों के जवाब दिए, जो आज तक सबसे मन में थे. साथ ही यह भी बताया कि क्या हथियार छोड़ने वाले नक्सली चुनाव लड़ेंगे? सुनें जवाब-
क्या हथियार छोड़ने वाले नक्सली चुनाव लड़ेंगे?
घर वापसी और हथियार छोड़ने के बाद चुनाव लड़ने और राजनीति के सवाल पर रूपेश ने कहा- ‘अभी भी राजनीति में हूं. सही पॉलिटिक्स हमने ही दिया. कभी करप्ट नहीं हुए.’
क्या रूपेश मुख्यधारा की राजनीति में एंट्री लेंगे यानी चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए रूपेश ने कहा- ‘अगर BJP-कांग्रेस के जरिए ही जनता की सेवा करने का मौका और जनता की समस्या का समाधान मिलता तो 35 साल वहां काम नहीं करते. अभी भी जनता के बीच रहकर कई आंदोलनों का नेतृत्व किया है. जनता की समस्याओं का हल करने के लिए आंदोलन किए हैं.’
क्या नक्सली वसूली करते हैं?
क्या कभी नक्सली वसूली नहीं करते इस सवाल पर जवाब देते हुए रूपेश ने कहा-‘ यह गलत है. मुख्यधारा वाली पार्टियां चुनाव के लिए कितना-कितना फंड्स लेती हैं, लेकिन हम उतने स्तर पर वसूली नहीं करते हैं. हम सिर्फ जन आंदोलन की जरूरतों के लिए वसूली करते हैं. जन आंदोलन के लिए जनता से ही वसूली लेकर काम करते हैं.’