Naxali Surrender: नक्सल संगठन को तगड़ा झटका, सोनू दादा के बाद नक्सलियों के टॉप लीडर राजू सलाम ने 50 नक्सलियों के साथ किया सरेंडर

Naxal Surrender: आज महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में CM देवेंद्र फडणवीस के सामने नक्सली नेता मल्लौजुला वेणुगोपाल राव (उर्फ भूपति / सोनू दादा) भूपति, प्रभाकर समेत 60 नक्सलियों के साथ सरेंडर किया. इसके बाद अब कांकेर में बड़े नक्सली लीडर राजू सलाम ने सरेंडर कर दिया है.
Naxali Surrender

Naxal Surrender: नक्सलवाद के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. जिससे नक्सलवाद की कमर अब टूटने लगी है. जहां एक ओर आज महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में CM देवेंद्र फडणवीस के सामने नक्सली नेता मल्लौजुला वेणुगोपाल राव (उर्फ भूपति / सोनू दादा) भूपति, प्रभाकर समेत 60 नक्सलियों के साथ सरेंडर किया. इसके बाद अब कांकेर में बड़े नक्सली लीडर राजू सलाम ने सरेंडर कर दिया है.

सोनू दादा के बाद नक्सलियों के टॉप लीडर राजू सलाम ने किया सरेंडर

गढ़चिरौली के बाद नक्सलियों के उत्तर बस्तर डिविजन प्रभारी राजमन के नेतृत्व में नक्सलियों के सरेंडर किया है. इसमें नक्सलियों की किसकोड़ो एरिया कमेटी सचिव DVCM राजू सलाम ने सरेंडर किया है. बस्तर आईजी पी. सुंदरराज व एसपी इंद्रा कल्याण एलेसेले नक्सलियों से सीधे संवाद कर रहे हैं. वहीं राजू समेत 50 नक्सलियों नक्सलियों ने सरेंडर किया है. जिसमें 18 पुरुष और 32 महिला शामिल है.

सुकमा में 27 नक्सलियों ने किया सरेंडर

सुकमा में 50 लाख के इनामी सहित कुल 27 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इसमें पीएलजीए बटालियन नंबर 01 में सक्रिय 02 हार्डकोर माओवादी सहित अन्य क्षेत्रों में सक्रिय नक्सली शामिल हैं.

सरेंडर नक्सलियों में सीवायसीएम 01, पार्टी सदस्य 15 एवं अन्य 11 अग्र संगठन में सक्रिय सदस्य शामिल है. इन सरेंडर नक्सलियों में 10 महिला सहित 17 पुरूष नक्सली हैं.

ये भी पढ़ें- पूर्व CM बघेल के खिलाफ दायर चुनाव याचिका पर हाई कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, विजय बघेल ने कि विधायकी खत्म करने की मांग

सोनू दादा ने CM फड़णवीस के सामने किया सरेंडर

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सली नेता मल्लौजुला वेणुगोपाल राव (उर्फ भूपति/सोनू दादा) ने 60 नक्सलियों के साथ सरेंडर किया. आत्मसमर्पित नक्सलियों के लिए गढ़चिरौली शहीद पांडु आलम हॉल, पुलिस मुख्यालय में आत्मसमर्पण समारोह रखा गया. जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने सरेंडर नक्सलियों भूपति, प्रभाकर समेत अन्य नक्सलियों ने हथियार डाले. जिसके बाद CM ने उन्हें संविधान की कापी सौंपी.

ज़रूर पढ़ें