देश का सबसे बड़ा सरेंडर! सोनू दादा के साथ 60 अन्य नक्सलियों ने डाले हथियार, CM फड़णवीस ने सौंपा संविधान
सोनू दादा के साथ 60 अन्य नक्सलियों ने डाले हथियार
Naxali surrender: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में अब तक का सबसे बड़ा नक्सली सरेंडर हुआ. जहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने नक्सली नेता मल्लौजुला वेणुगोपाल राव (उर्फ भूपति / सोनू दादा) भूपति, प्रभाकर समेत 60 नक्सलियों ने एक साथ सरेंडर किया.
सोनू दादा ने CM फड़णवीस के सामने किया सरेंडर
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सली नेता मल्लौजुला वेणुगोपाल राव (उर्फ भूपति/सोनू दादा) ने 60 नक्सलियों के साथ सरेंडर किया. आत्मसमर्पित नक्सलियों के लिए गढ़चिरौली शहीद पांडु आलम हॉल, पुलिस मुख्यालय में आत्मसमर्पण समारोह रखा गया. जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने सरेंडर नक्सलियों भूपति, प्रभाकर समेत अन्य नक्सलियों ने हथियार डाले. जिसके बाद CM ने उन्हें संविधान की कापी सौंपी.
Exclusive | देश के सबसे बड़े नक्सली का सरेंडर कैसे हुआ? जान लीजिए..#Gadchiroli #NaxalSurrender #MaharashtraNews #NaxalNews #SecurityForces #AntiNaxal #PoliceOperation #breakingnews @gyanendrat1 pic.twitter.com/3CCXWfFYf9
— Vistaar News (@VistaarNews) October 15, 2025
प्रत्यक्ष युद्ध कर नक्सलियों के सरेंडर के लिए बाध्य किया – CM फडणवीस
इस दौरान CM देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी के नेृत्व में 2014 से माओवाद के खिलाफ लड़ाई शुरु हुई थी. हमारे गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक माओवाद को खत्म करने का संकल्प लिया था. जिसमें महाराष्ट्र ने बहुत बड़ी पहल की है. 2014 से लगातार हम लंबी लड़ाई माओवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं, गांव-गांव तक विकास पहुंचाकर लोगों में विश्वास जगाने का काम हमने किया है. हमारी सी-60 बटालियन ने अच्छे तरीके से कार्रवाई कर माओवादियों को साथ प्रत्यक्ष युद्ध करके उन्हें सरेंडर के लिए बाध्य किया है.
सरेंडर करने वाले नक्सलियों की मुस्कुराहट के पीछे की असली कहानी जान लीजिए…#Maharashtra #Gadchiroli #Naxalite #SonuDada #Naxali #Surrender #malloujulavenugopal #Maharashtra #VistaarNews @AnchorPratigya @bastaria_sanjay pic.twitter.com/olyTfPw7Yd
— Vistaar News (@VistaarNews) October 15, 2025
उन्होंने कहा कि माओवादियों के ध्यान में आ गया है कि जो स्वप्न लेकर वे माओवाद में शामिल हुए थे, वो स्वप्न खत्म हो गया है. भारत के संविधान ने जो व्यवस्था निर्मित की है, उसमें वापस आना होगा. 1 जनवरी को बड़े कैडर तारक का और आज सोनू उर्फ भूपति ने 60 नक्सलियों के साथ समर्पण किया है. सोनू और उसके भाई किशन दोनों माओवाद को बड़ा करने के लिए रीढ़ की हड्डी का काम करते थे, 2011 में किशन के समर्पण के बाद इसकी कमान सोनू ने संभाली थी.
कौन हैं नक्सली सोनू उर्फ अभय?
नक्सलियों की ओर से लेटर जारी करने वाला केंद्रीय कमेटी का मोल्लोजुला वेणुगोपाल उर्फ अभय उर्फ भूपति खुखांर नक्सली है. जो देवजी के साथ नक्सलियों के महासचिव पद का दावेदार है. इसे नक्सलियों का सबसे बड़ा रणनीतिकार के तौर पर भी जाना जाता है. वहीं 64 साल के अभय उर्फ भूपति को नक्सली संगठन की कमान मिल सकती है.
खूंखार नक्सली किशनजी का है छोटा भाई
करीमनगर, तेलंगाना का रहने वाला सोनू उर्फ अभय पोलित ब्यूरो सदस्य, सेंट्रल कमिटी सदस्य और केंद्रीय प्रवक्ता के पद पर रहा है. इतना ही नहीं, ये खुंखार नक्सली किशनजी का छोटा भाई और नक्सलियों की सीसी मेंबर रही सुजाता का देवर है. अभय शीर्ष नक्सल पद पोलित ब्यूरो सदस्य था.
सरेंडर नक्सलियों के नाम
- सावी कुमरे
- शर्मिला मडकामी
- भीमा सौदी
- अमोल
- मंजू कोवाची,एसीएम गडचिरोली डिव्हिजन
- कोसा कोवासी, एसीएम
- प्रियांका लेकामी, एसीएम
- रोशनी कोडसामी
- मधू टेकाम
- सुरेश
- निर्मला तडामी
- सुनील
- सागर सेडाम
- मयूर गावडे
- शब्बीर उर्फ अर्जुन
- निखिल लेकामी
- कलम सहाय वेलादी
- सरोजा उर्फ लता
- विवेक उर्फ भास्कर
- सोनू उर्फ भूपती
खबर में अपडेट जारी है…