Naxal Surrender: 1 करोड़ के इनामी CC मेंबर रामदेर ने डाले हथियार, खैरागढ़ में 11 साथियों के साथ किया सरेंडर
CC मेंबर रामधेर ने किया सरेंडर
Naxal Surrender: छत्तीसगढ़ से नक्सलियों को लेकर बड़ी खबर है. खैरागढ़ में CC मेंबर रामदेर मज्जी समेत 12 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है. सभी नक्सलियों ने हथियार के साथ बकर कट्टा थाने में आत्मसर्मपण किया. इन 12 नक्सलियों में 6 महिला नक्सली भी शामिल हैं.
रामदेर समेत 12 नक्सलियों ने किया सरेंडर
खैरागढ़ जिले केबकर कट्टा थाना क्षेत्र के कुम्ही गांव में आज (8 दिसंबर) सुबह-सुबह 12 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है. सभी 12 नक्सलियों ने हथियार के साथ आत्मसमर्पण किया है. इनमें 1 करोड़ का इनामी CC मेंबर रामदेर मज्जी भी शामिल है. सरेंडर करने वालों में CCM, DVCM, ACM व PM स्तर के सदस्य शामिल हैं. इनमें से कई के खिलाफ गंभीर नक्सली घटनाओं में शामिल होने के आरोप रहे हैं.
- रामदेर मज्जी – CCM – AK47
- चंदू उसेंडी – DVCM – 30 कार्बन
- ललिता – DVCM – कुछ नहीं
- जानकी – DVCM – इंसास
- प्रेम – DVCM – AK47
- रामसिंह दादा – ACM – 303
- सुकेश पोट्टम – ACM – AK47
- लक्ष्मी – PM – इंसास
- शीला – PM – इंसास
- सागर – PM – SLR
- कविता – PM – 303
- योगिता – PM – कुछ नहीं
1 करोड़ का इनामी रामदेर
CC मेंबर रामदेर पर 1 करोड़ रुपए का इनाम था. हिडमा के बाद वह छत्तीसगढ़ का दूसरा सबसे बड़ा नक्सली लीडर था, जिसने अपने हथियार डाल दिए हैं.
Naxal Surrender : खैरागढ़ में सीसी मेंबर रामधेर के साथ 12 नक्सलियों ने डाले हथियार
— Vistaar News (@VistaarNews) December 8, 2025
#khairagarh #naxalsurrender #chhattisgarhnews #cgnaxalupdate #securityupdate #cgnaxal pic.twitter.com/5iwOywDqY4
इन नक्सलियों के सरेंडर के बाद अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई कि नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में वापस आने का निर्णय लिया है. सभी को शासन के पुनर्वास योजना का लाभ दिलाया जाएगा. सरेंडर के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ा है. यह आत्मसमर्पण क्षेत्र में नक्सली नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में बड़ी सफलता मानी जा रही है.
नक्सलियों का MMC जोन लगभग खत्म
CC मेंबर रामदेर मज्जी के सरेंडर के बाद माना जा रहा है नक्सलियों का MMC जोन लगभग खत्म हो गया. MMC जोन यानी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के सरहदी इलाके. कुछ दिनों पहले ही MMC जोन के प्रवक्ता अनंत ने भी अपने साथियों के साथ सरेंडर किया था.