बसवाराजू के बाद नक्सलियों का सेंट्रल कमेटी मेंबर सुधाकर भी ढेर, 1 करोड़ का था इनाम
नक्सली सुधाकर ढेर
Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर नेशनल पार्क एरिया में सुबह से जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. जानकारी के मुताबिक जवानों ने नक्सलियों के एक दल को घेरा हुआ है. इस मुठभेड़ में 1 करोड़ का इनामी नक्सली सुधाकर ढेर हो गया.
बीजापुर में नक्सली मुठभेड़
बीजापुर जिले के नेशनल पार्क एरिया में सुरक्षाबलों के जवानों को नक्सलियों के बड़े कैडर की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. इसके आधार पर सुरक्षाबलों का संयुक्त बल अभियान पर निकला था. इंद्रावती नदी के किनारे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी. इसके जवाब में जवानों ने भी एक्शन लिया. 5 जून की सुबह से नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है. बस्तर IG पी सुंदरराज ने इसकी पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें- बदलते बस्तर की तस्वीर! अब सुरक्षा कैंपों में खुलेंगे राशन दुकान और सीएससी केंद्र, नहीं करना होगा लंबा सफर
सेंट्रल कमेटी मेंबर सुधाकर ढेर
इस मुठभेड़ में 1 करोड़ लाख का इनामी नक्सली ढेर हो गया. जिसका नाम नरसिम्हा चालम उर्फ सुधाकर था. जिसकी उम्र 66 साल है, वह प्रागदावरम, पश्चिम गोदावरी, आंध्रप्रदेश का रहने वाला था. सुधाकर नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी मेंबर (CRB प्रभारी) था. ये बस्तर के दंडकारण्य क्षेत्र में सक्रिय था.
ये भी पढ़ें- भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों में RCB को बांटनी चाहिए इनामी राशि, पूर्व DGP आरके विज ने की मांग
नक्सलियों का ‘इंजीनियर’ बसवराजू भी मारा गया
इसके पहले 21 मई को हुई मुठभेड़ में नक्सलियों का ‘इंजीनियर’ बसवराजू के ढेर हो गया था. बसवराजू बम बनाने और एंबुश लगाने का एक्सपर्ट था. बसवराजू का असली नाम नंबाल्ला केशव राव है. वह आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम का रहने वाला था. बसवराजू नक्सलियों में पहले नंबर का अधिकारी था. उसने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी और वह बम बनाने और एंबुश लगाने का एक्सपर्ट था. बसवराजू ने रिजनल इंजीनियरिंग कॉलेज वारंगल से बीटेक किया था. वह हमेशा अपने साथ एके 47 रायफल रखता था.