बीजापुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, चार ग्रामीण हुए घायल

CG News: बीजापुर में एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी कायरना करतूत सामने आई है. जहां के धनगोल बन्देपारा इलाके में नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आने से 4 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए.
Naxal Encounter

नक्सली मुठभेड़

CG News: बीजापुर में एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी कायरना करतूत सामने आई है. जहां के धनगोल बन्देपारा इलाके में नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आने से 4 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए बीजापुर लाया गया है.

IED ब्लास्ट की चपेट में आने से 4 ग्रामीण घायल

मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले के धनगोल बन्देपारा इलाके में नक्सलियों IED बिछा रखा था. नक्सलियों की योजना थी कि जवानों को निशाना बनाया जाए, हालांकि IED की चपेट में वहां के ग्रामीण आ गए. ब्लास्ट में चार ग्रामीण घायल हो गए है. सभी घायलों को बीजापुर लाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. इधर घटना के बाद सुरक्षाबल भी अलर्ट हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- CG Assembly Monsoon Session LIVE: छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही शुरू

ये ग्रामीण हुए घायल

  1. कविता कुड़ियम पिता नागैया उम्र 16 वर्ष निवासी धनगोल , थाना – मद्देड़, जिला – बीजापुर
  2. कोरसे संतोष पिता लच्छा उम्र 26 वर्ष निवासी धनगोल, थाना – मद्देड़, जिला – बीजापुर
  3. चिड़ेम कन्हैया पिता किस्टैया उम्र 24 वर्ष निवासी धनगोल, थाना – मद्देड़, जिला – बीजापुर

प्रेशर IED विस्फोट होने से ग्रामीणों के पैर एवं चेहरे में चोटें आई हैं. घायलों को तत्काल उपचार हेतु रात्रि में ही जिला अस्पताल बीजापुर भर्ती किया गया है जहां इनका उपचार चल रहा है. आमजन से अपील है कि- जंगल क्षेत्रों में भ्रमण करते समय विशेष सतर्कता बरतें एवं किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस थाना या निकटतम सुरक्षा कैम्प को दें.

ज़रूर पढ़ें