इतिहास में पहली बार नक्सलियों का Audio मैसेज आया सामने, वायरल लेटर की पुष्टि कर लगाई शांति की गुहार

Naxalites Declared Ceasefire: नक्सलियों के युद्धविराम के वायरल लेटर के बीच इतिहास में पहली बार नक्सलियों का ऑडियो मैसेज सामने आया है. इस ऑडियो में नक्सलियों ने वायरल लेटर की पुष्टि करते हुए शांति की गुहार लगाई है.
naxali_audio_message

नक्सलियों का ऑडियो मैसेज वायरल

Naxalites Declared Ceasefire: नक्सलियों ने इतिहास में पहली बार ऑडियो मैसेज जारी किया है. पहले नक्सलियों द्वारा ‘युद्धविराम’ के दो वायरल लेटर सामने आए, जिसके बाद अब ऑडियो भी आया है. नक्सलियों ने दो ऑडियो मैसेज जारी किए हैं, जिसमें शांति की गुहार लगाई है. यह ऑडियो नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय का बताया जा रहा है.

नक्सलियों का ऑडियो मैसेज आया सामने

ऑडियो मैसेज में नक्सली प्रवक्ता ने हथियार छोड़ने की बात कही है. अभय ने बोला- ‘हम हथियार छोड़कर शांति वार्ता के लिए तैयार हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है, जिसमें हथियारबंद संघर्ष को अस्थाई रूप से त्याग कर भारत की उत्पीड़न जनता की समस्या का निराकरण के लिए जन संघर्ष में भाग बनेंगे.’

नक्सलियों ने एक महीने का मांगा समय

नक्सलियों ने एक और ऑडियो जारी किया है, जिसमें वे सरकार से रहम की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं. नक्सलियों ने सरकार से एक महीने तक एंटी नक्सल ऑपरेशन बंद करने की मांग की है. साथ ही हथियार छोड़ने की बात भी कही है. नक्सलियों ने ऑडियो मैसेज में कहा- ‘वर्तमान में हमारे संपर्क में रहे सीमित कैडर एवं कुछ नेतृत्वकारी साथी इस नई रूख पर अपनी पूरी सहमत जता रहे हैं. इसलिए केंद्र सरकार से हमारा अनुरोध है कि समूचे देश भर के अलग-अलग राज्यों में काम कर रहे और जेल में बंद साथियों से सलाह-मशवरा करने के लिए हमें एक माह की समय दें.’

वीडियो कॉल के जरिए बात करने की मांग

नक्सलियों ने अपने ऑडियो में आगे कहा- ‘इस विषय पर प्राथमिक रूप से सरकार के साथ वीडियो कॉल के जरिए विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए भी हम तैयार हैं. इसलिए और एक बार हम स्पष्ट कर रहे हैं कि फौरन एक माह के लिए औपचारिक रूप से सीजफायर की घोषणा करें. खोजी अभियानों को रुकवाकर शांति वार्ता प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है. खून से बह रहे जंगलों को शांति वनों में तब्दील करना है. आपसे लिए जाने वाली सानुकूल रूख पर ही निर्भर करेगी.’

ये भी पढ़ें- Naxalites Declared Ceasefire: एंटी नक्सल ऑपरेशन से डरे नक्सलियों ने मानी हार… 24 घंटे में दूसरा पत्र किया जारी, जनता से कही ये बात

ज़रूर पढ़ें