Naxalites Declared Ceasefire: एंटी नक्सल ऑपरेशन से डरे नक्सलियों ने मानी हार… 24 घंटे में दूसरा पत्र किया जारी, जनता से कही ये बात

Naxalites Declared Ceasefire: एंटी नक्सल ऑपरेशन से डरे नक्सलियों ने हथियार फेंक दिए हैं. 24 घंटे में नक्सलियों की ओर से जारी दूसरा पत्र वायरल हो रहा है, जिसमें नक्सलियों द्वारा बस्तर की जनता से अपनी गलती के लिए माफी मांगी गई है.
naxali_ceasefire

नकस्लियों ने डाले हथियार

Naxalites Declared Ceasefire: जनता के बीत अपना खौफ फैलाने वाला ‘लाल आतंक’ अब अंतिम सांस ले रहा है. लगातार जवानों द्वारा चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन से नक्सली डर गए हैं. नक्सलियों के युद्धविराम वाले वायरल लेटर के बाद 24 घंटे में ही दूसरा पत्र भी सामने आया है. इस वायरल पत्र में नक्सलियों ने बस्तर की जनता से अपनी गलती के लिए माफी मांगी है. नक्सलियों ने बस्तर की जनता से अपनी गलती के लिए माफी मांगते हुए लिखा है कि जवानों का ऑपरेशन नहीं रुका तो नक्सल संगठन का अस्तित्व मिट जाएगा.

6 पन्नों का दूसरा पत्र जारी

नक्सलियों ने 6 पन्नों का दूसरा पत्र जारी किया है. इस पत्र मे नक्सलियों ने लिखा है- ‘अगर शांति वार्ता नहीं हुई तो हम खत्म हो जाएंगे.’ खत्म होता नक्सलवाद आज शांति वार्ता की गुहार लगा रहा है. इससे पहले मंगलवार को भी नक्सलियों का एक लेटर सामने आया था. अब 24 घंटे के अंदर एक और लेटर सामने आया है.

नक्सलियों ने मानी हार

वायरल लेटर लेटर अगस्त महीने का है. दावा किया जा रहा है कि इसे नक्सलियों के सबसे बड़े लीडरों में से एक सोनू ने लिखा है. सोनू नक्सल संगठन के सबसे बड़े पद पोलित ब्यूरो का सदस्य है. 6 पन्ने का यह लेटर अब तक का सबसे अहम लेटर माना जा रहा है क्योंकि इस लेटर में नक्सलियों ने खुलकर अपनी हार मानी है और अपनी गलतियों को स्वीकार किया है.

ये भी पढ़ें- इतिहास में पहली बार नक्सलियों का Audio मैसेज आया सामने, वायरल लेटर की पुष्टि कर लगाई शांति की गुहार

नक्सली शांति वार्ता के लिए तैयार

छत्तीसगढ़ से नक्सल इतिहास में पहली नक्सलियों का एक लेटर वायरल हुआ, जिसके मुताबिक नक्सली हथियार छोड़ने के लिए तैयार हो गए हैं. दावा किया जा रहा है कि नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने पत्र जारी कर शांति वार्ता की बात कही है. साथ ही साथ हथियार छोड़कर भविष्य में देश की राजनैतिक पार्टियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने की बात भी कही है.

ज़रूर पढ़ें