हिडमा के मारे जाने के बाद नक्सलियों का लेटर आया सामने, 23 नवंबर को मनाएंगे प्रतिरोध दिवस
अभय ने जारी किया पत्र
Hidma Encounter: नक्सली कमांडर हिडमा की मौत के बाद अब बड़ा आंदोलन होने वाला है. नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने एक पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी है. पत्र के मुताबिक हिडमा समेत 6 नक्सलियों के मारे जाने के बाद नक्सलियों ने 23 नवंबर को प्रतिरोध दिवस मनाने का फैसला लिया है.
23 नवंबर को नक्सलियों का प्रतिरोध दिवस
18 नवंबर 2025 को छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश की सीमा पर नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में खूंखार नक्सली कमांडर हिडमा समेत 6 नक्सली ढेर हो गए. इन 6 नक्सलियों की मौत के बाद नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी ने आंदोलन करने की बात कही है. बता दें कि अब तक नक्सली अपना विरोध ‘बंद’ के जरिए जताते थे, लेकिन इस बार नक्सलियों ने प्रतिरोध दिवस मनाने का ऐलान किया है.
हिडमा की मौत के बाद नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी ने जारी किया पत्र, 23 नवंबर को मनाएंगे प्रतिरोध दिवस#hidma #Naxali #chhattisgarh #naxalfreecg #cgnews #securityupdate #naxalencounter pic.twitter.com/J2LevHHJXQ
— Vistaar News (@VistaarNews) November 21, 2025
पत्र जारी कर लगाए गंभीर आरोप
नक्सलियों के पत्र के मुताबिक, दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सचिव, केंद्रीय कमेटी सदस्य हिडमा और कुछ लोगों के साथ इलाज के लिए विजयवाडा गया था. इलाज होने के सिलसिले में कुछ लोगों की धोखाधड़ी के चलते इनकी जानकारी पुलिस को मिल गई. पत्र के जरिए नक्सलियों ने ढेर हुए सभी 6 नक्सलियों को श्रद्धांजलि भी दी है.
नक्सलियों ने दी श्रद्धांजलि
बता दें कि झीरम घाटी समेत 26 से ज्यादा नरसंहार में शामिल हिडमा को जवानों ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया था. इस मुठभेड़ में उसकी पत्नी भी मारी गई थी. हिडमा के मारे जाने के बाद नक्सलियों की कमर टूट गई है. उसके मारे जाने की खबर आने के बाद सुकमा में लोगों ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया था, जिसका वीडियो भी सामने आय़ा था.