सरगुजा जिला पंचायत चुनाव में परिवारवाद! नेताओं के बेटे- बेटी के साथ पत्नियां और भाई आजमा रहे अपना किस्मत

CG Local Body Election: सरगुजा जिले में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने के लिए भाजपा के बड़े नेताओं के बेटे-भाई और पत्नियां चुनाव मैदान में हैं. सभी अपनी किस्मत आजमा रहे है.
cg local body election

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव

CG Local Body Election: सरगुजा जिले में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने के लिए भाजपा के बड़े नेताओं के बेटे-भाई और पत्नियां चुनाव मैदान में हैं. सभी अपनी किस्मत आजमा रहे है.

सरगुजा जिला पंचायत चुनाव में परिवारवाद

सरगुजा जिले के जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने के लिए सरगुजा बीजेपी जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया की पत्नी दिव्या सिंह सिसोदिया खुद जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से चुनाव लड़ रही है. वहीं दूसरी तरफ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 से राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर की पत्नी पायल सिंह चुनाव मैदान में है और इन दोनों उम्मीदवारों को भाजपा ने अपना समर्थन दिया हुआ है, जबकि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 से चुनाव लड़ने के लिए स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं का मांग था कि ग्रामीण क्षेत्र के ही उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा जाए और इसके लिए सैकड़ो की संख्या में गांव वाले भाजपा नेता दीपक राजवाड़े के साथ भाजपा दफ्तर पहुंच गए थे.

विधायक मंत्री के बेटे-भाई भी चुनावी मैदान में

सरगुजा जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 5 में वर्तमान अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के भाई विजय अग्रवाल खुद चुनाव मैदान में है वहीं दूसरी तरफ दूसरे क्षेत्र से भाजपा के आदिवासी नेता और पूर्व सांसद कमलभान सिंह के बेटे देवेंद्र सिंह चुनाव लड़ रहें हैं.

वहीं दूसरी तरफ लुड्रा इलाके में सीनियर आदिवासी भाजपा नेता और पूर्व विधायक विजयनाथ सिंह के बेटे जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे हैं, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 से चुनाव लड़ रहे विजयनाथ सिंह के बेटे का नाम शैलेश सिंह है और यहां पर भाजपा ने अपना अधिकृत प्रत्याशी के रूप में देवनारायण यादव को चुनाव मैदान में उतारा है. भाजपा के द्वारा अधिकृत प्रत्याशी उतारे जाने के बाद भी पूर्व विधायक विजय नाथ के बेटे के द्वारा चुनाव लड़े जाने से साफ है कि यहां भी भाजपा सामंजस्य नहीं बैठा सकी और पूर्व विधायक के बेटे चुनाव मैदान में उतर गए.

रेणुका सिंह की बेटी भी आजमा रही किस्मत

सरगुजा ही नहीं सूरजपुर जिले में भी कुछ ऐसा ही हाल है सूरजपुर में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह की बेटी मोनिका सिंह मैदान में हैं. कुल मिलाकर साफ है कि जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने के लिए भाजपा ने अपने नेताओं के परिजनों और रिश्तेदारों को ही मौका दिया है और यही वजह है कि कांग्रेस को मौका मिल गया है कि अब कांग्रेस के नेता भाजपा के नेताओं पर परिवारवाद का आरोप लगाने लगे हैं.

कांग्रेस ने साधा निशाना

सरगुजा जिले के कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता का कहना है कि भाजपा के द्वारा हमेशा कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाया जाता है जबकि हकीकत यह है कि भाजपा में अपने कर्मठ कार्यकर्ताओं को मौका देने की बजाय नेता अपने रिश्तेदारों और परिवार वालों को ही चुनाव मैदान में उतारते हैं और जिला पंचायत सदस्य चुनाव में यह साफ तौर पर देखने को मिल रहा है.

ज़रूर पढ़ें