CG News: महादेव घाट पर बनेगा नया 4 लेन ओवरब्रिज, रायपुर-अमलेश्वर के लोगों का 20 मिनट तक बचेगा समय
CG News: रायपुर से अमलेश्वर को जोड़ने वाली खारुन नदी पर महादेव घाट पर पुराने ब्रिज के पास नया ओवरब्रिज बनेगा. इसमें पीडब्ल्यूडी 18 करोड़ 66 लाख रुपए खर्च करेगा. नया ओवरब्रिज पुराने ब्रिज से 6 मीटर ऊंचा रहेगा रहेगा. ओवरब्रिज 4 लेन का होगा, जिसकी लंबाई 180 मीटर और चौड़ाई 17 मीटर होगी.
महादेव घाट पर बनेगा नया 4 लेन ओवरब्रिज
विश्रामपुर की एग्रो स्टील वर्क कंपनी को टेंडर जारी किया गया है. वर्क आर्डर जारी होने के बाद एजेंसी काम शुरू करेगी. शतों में एजेंसी को 18 माह के भीतर निर्माण पूरा करना है. यह ओवरब्रिज पूरी तरह से स्टील का होगा. इसके बनने से करीब 15-20 मिनट बचेगा.
लोगों का 20 मिनट तक बचेगा समय
ओवरब्रिज निर्माण से पहले पीडब्ल्यूडी ने यहां ट्रैफिक सर्वे किया था. सर्वे के अनुसार ओवरब्रिज से प्रत्येक छह घंटे में 80 हजार से ज्यादा गाड़ियां आना जाना करती हैं. रिपोर्ट के अनुसार महादेव घाट पर शाम 4 से रात 10 बजे तक गाड़ियों का दबाव बढ़ जाता है. इसलिए यह ओवरब्रिज फोर लेन का होगा. इससे पाटन की ओर से आने वाली गाड़ियां नए ओवरब्रिज के ऊपर से सीधे महादेव घाट पहुंच जाएगी. इससे लोगों को महादेव घाट पर अक्सर लगने वाले जाम में नहीं फंसना पड़ेगा.