Raipur: रायपुर एयरपोर्ट पर कोकीन के साथ पकड़ाया नाइजीरियन पैसेंजर, दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट से आया था युवक

Raipur: छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट पर एक नाइजीरियन युवक को करीब 270 ग्राम कोकीन के साथ पकड़ा गया है. DRI की टीम ने ये कार्रवाई की.
CG News

नाइजीरियन पैसेंजर

Raipur: छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट पर एक नाइजीरियन युवक को करीब 270 ग्राम कोकीन के साथ पकड़ा गया है. DRI की टीम ने ये कार्रवाई की. आरोपी का नाम फिदेल मोडू है.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट के जरिए रायपुर पहुंचा था. एयरपोर्ट के अंदर ही DRI की टीम ने उसे संदेह के आधार पर रोका और तलाशी ली. इस दौरान युवक के पास से करीब 270 ग्राम कोकीन बरामद की गई.

एयरपोर्ट पर कोकीन के साथ पकड़ाया नाइजीरियन पैसेंजर

DRI की टीम ने कोकीन बरामद होने के बाद आरोपी को मौके पर ही हिरासत में ले लिया. आगे की कार्रवाई के लिए उसे DRI कार्यालय ले जाया गया. बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- CG News: अंबिकापुर और जगदलपुर जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल से मचा हड़कंप, जांच जारी

युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी

DRI अधिकारियों के अनुसार, आरोपी से पूछताछ जारी है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कोकीन कहां से लाई गई थी. इसे किन लोगों तक पहुंचाया जाना था. इसके साथ ही आरोपी के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक भी खंगाले जा रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें