CG News: सीएम पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, समारोह में शामिल होने डिप्टी CM अरुण साव और विजय शर्मा हुए रवाना
CM अरुण साव और विजय शर्मा
CG News: बिहार विधानसभा चुनाव (2025) में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला है. आज पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी है. आज गुरुवार को 10वीं बार नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे. वहीं शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा और उपमुख्यमंत्री अरुण साव रवाना हो गए हैं.
डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव पटना रवाना
पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे. इसके साथ ही सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. वहीं नीतीश के शपथग्रहण में शामिल होने के लिए छ्त्तीसगढ़ से डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा और उपमुख्यमंत्री अरुण साव रवाना हो गए हैं.
वहीं शपथ समारोह को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्री परिषद का शपथ ग्रहण है. छत्तीसगढ़ के बड़ी संख्या में नेताओं ने कार्यकर्ताओं ने बिहार चुनाव में बढ़-चढ़कर काम किया. ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनने का अवसर हमे मिलेगा.
आने वाले समय में बिहार और आगे बढ़ेगा – विजय शर्मा
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि गजब है ऐसा नेतृत्व कि 10 वीं बार वो मुख्यमंत्री बनकर सामने आ रहे है, नीतीश कुमार की स्वीकारिता कितनी है मैने देखा है. बिहार में आई बाहर है और NDA की सरकार है. आने वाले समय में बिहार और आगे बढ़ेगा.
बिहार चुनाव में किया था प्रचार
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने प्रचार किया था. छत्तीसगढ़ के अन्य मंत्रियों ने बिहार चुनाव में मोर्चा संभाला था. मंत्री लखनलाल देवांगन और गजेंद्र यादव ने जमकर प्रचार किया. अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जाकर जनसभा की. इसके अलावा बीजेपी विधायक सुशांत शुक्ला और भावना बोहरा ने चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया.