CG News: BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नामांकन आज , CM साय समेत कई नेता होंगे शामिल
CM विष्णु देव साय और नितिन नबीन
CG News: आज BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए नितिन नबीन अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन की यह प्रक्रिया दिल्ली में मौजूद बीजेपी मुख्यालय में दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बीच होने वाली है. इस दौरान देशभर से बड़ी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. जिसमें छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय समेत कई नेता शामिल होंगे.
BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव, छत्तीसगढ़ के 17 सदस्य लेंगे भाग
वहीं BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव में CM साय समेत छत्तीसगढ़ के 17 सदस्य भाग लेंगे. इनमें डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय, लता उसेंडी, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, सांसद संतोष पांडेय और विजय बघेल, सांसद रूपकुमारी चौधरी, राज्यसभा सांसद देवेंद्र राजा प्रताप सिंह राष्ट्रीय परिषद के सदस्य हैं. जो इस चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
कल मिलेगा BJP को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
BJP को मंगलवार यानि 20 जनवरी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा. बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में कुल 5708 निर्वाचक हिस्सा लेंगे. परंपरा के अनुसार, अध्यक्ष का चयन आम सहमति से होता है. इस बार चर्चा में प्रमुख नाम नितिन नबीन का है, जो वर्तमान में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं. ऐसे में इस चुनाव को औपचारिकता मात्र माना जा रहा है.
सबसे युवा अध्यक्ष होंगे नितिन नबीन
नितिन नबीन अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते हैं तो वे इस पद पर पहुंचने वाले सबसे युवा अध्यक्ष होंगे. पिछले महीने 15 दिसंबर 2025 को नितिन नबीन को भाजपा का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. इसके बाद से ही नितिन नबीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की चर्चा शुरू हो गई थी.