नोनी जोहार 4.0: नोनी जोहार के चौथे सीजन का आयोजन, जुटे 200 से ज्यादा युवा वॉलंटियर्स और सेलेब्स

Noni Johar 4.0: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो दिनों तक नोनी जोहार के चौथे सीजन का आयोजन किया गया. इसमें 15 जिलों से 200 से ज्यादा युवा वॉलंटियर्स शामिल हुए. इसके अलावा कई सेलेब्स भी शामिल होने के लिए पहुंचे.
noni_johar_4.0

नोनी जोहार 4.0

Noni Johar 4.0: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर Unicef और छत्तीसगढ़ अलायंस फॉर बिहेवियर चेंज ने मिलकर नोनी जोहार का आयोजन किया. 18 और 19 दिसंबर को नोनी चोहार के चौथे सीजन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 15 जिलों से 200 से ज्यादा युवा वॉलंटियर्स जुटे. वहीं, एक्ट्रेस स्मृति कालरा समेत कई सेलेब्स भी शामिल होने के लिए पहुंचे. इस आयोजन में नई ऊर्जा, भावनात्मक जुड़ाव और युवाओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली.

जुटे 200 से ज्यादा युवा वॉलंटियर्स

नोनी जोहार के चौथे सीजन में छत्तीसगढ़ के 15 से ज्यादा जिलों से 200 से ज्यादा युवा वॉलंटियर्स ने बच्चों और टीनएजर्स से जुड़े मुद्दों, विशेष रूप से बाल विवाह की रोकथाम पर सार्थक चर्चा की.

पहले दिन क्या हुआ?

नोनी जोहार 4.0 के पहले दिन की शुरुआत अभिषेक सिंह और चेतना देसाई के उद्घाटन भाषण और चिंतनों से हुई. उन्होंने युवा-नेतृत्व वाले प्लेटफॉर्म्स की व्यवहार परिवर्तन को मजबूत करने, बाल संरक्षण और सामुदायिक जुड़ाव में महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया. इस मौके पर एससीपीसीआर की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा ने शुभारंभ संबोधन दिया. उन्होंने नोनी जोहार को युवाओं की आवाजों को बढ़ावा देने और सराहने वाले एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म के रूप में रेखांकित किया तथा विभिन्न जिलों में राज्य-स्तरीय पहलों के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करने वाले वॉलंटियर्स की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की.

इस दिन ‘सहज’ पुस्तिका का विमोचन भी हुआ, जो पॉजिटिव पेरेंटिंग पर आधारित है. इसके अलावा परिवारों में बच्चों के लिए सुरक्षित, सहायक और भावनात्मक रूप से स्वस्थ वातावरण विकसित करने पर केंद्रित है.

दूसरे दिन क्या-क्या हुआ?

नोनी जोहार 4.0 के दूसरे दिन केंद्रीय सत्र को महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक नंदलाल चौधरी ने संबोधित किया. उन्होंने बाल विवाह रोकथाम में यूनिसेफ की भूमिका को राज्य के महत्वपूर्ण विकास साझेदार के रूप में उजागर किया. इंटरएक्टिव चर्चा में युवाओं ने विवाह की कानूनी आयु, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक प्रभावों पर गहन चिंतन किया. चर्चा में स्कूल ड्रॉपआउट, गरीबी, सामाजिक परंपराएं, कम उम्र में जिम्मेदारियां और ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की कमी जैसे कारण सामने आए.

अभिनेत्री स्मृति कालरा के साथ इंटरएक्टिव सत्र

वहीं, दिन का मुख्य आकर्षण रहा सेलिब्रिटी अभिनेत्री स्मृति कालरा के साथ इंटरएक्टिव सत्र रहा. “फैक्ट और फिक्शन” गेम के माध्यम से उन्होंने युवाओं से सोशल मीडिया, सेलिब्रिटी कल्चर और सामाजिक धारणाओं पर खुलकर चर्चा की.

वहीं, दूसरे दिन दूसरे दिन दो महत्वपूर्ण पहलों की शुरुआत भी हुई. इनमें-

युवोदय ऐप: युवाओं की भागीदारी को और मजबूत बनाने के लिए

‘मानस्विनी’: महिला एवं मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित पुस्तिका शामिल हैं.

इस कार्यक्रम में यूनिसेफ छत्तीसगढ़ से अभिषेक सिंह, सोशल एंड बिहेवियर चेंज स्पेशलिस्ट और चेतना देसाई, चाइल्ड प्रोटेक्शन स्पेशलिस्ट भी मौजूद रहे.

ज़रूर पढ़ें