CG News: छिंदगढ़ बीईओ-बीआरसी समेत 15 को नोटिस, पाकेला आवासीय पोटाकबिन विद्यालय की घटना पर सियासत गरमाई
File Photo
CG News: छत्तीसगढ़ के सुकमा के पाकेला आवासीय पोटाकेबिन विद्यालय में बच्चों के खाने में फिनाइल मिलाने की सनसनीखेज घटना अब राजनीतिक रंग ले चुकी है. घटना सामने आने के बाद प्रशासन ने पूरे मामले की शिकायत छिंदगढ़ थाने में की है. वहीं पोटाकेबिन में छिंदगढ़ बीईओ-बीआरसी, पोटाकेबिन अधीक्षक और सहायक अधीक्षक समेत 15 को नोटिस जारी किया गया है. लेकिन विपक्ष ने इसे बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ बताते हुए सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.
कांग्रेस और बस्तरिया राज मोर्चा ने किया धरना प्रदर्शन
मंगलवार को कांग्रेस और बस्तरिया राज मोर्चा ने संयुक्त रूप से पकेला आवासीय पोटाकेबिन के सामने धरना दिया. यही नहीं, जब बच्चों से मिलने पहुंचे स्थानीय जनप्रतिनिधियों को मिलने नहीं दिया गया तो आक्रोशित नेताओं ने पोटाकेबिन के सामने ही मुख्य सड़क पर चक्का जाम कर दिया. धरना दे रहे नेताओं ने आरोप लगाया कि बच्चों की जिंदगी से खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि फिनाइल मिलाने जैसी गंभीर घटना के बावजूद प्रशासन बच्चों को मिलने तक नहीं दे रहा, जिससे साफ है कि मामला दबाने की कोशिश हो रही है. नेताओं ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई और पोटाकेबिनों की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की. बढ़ते विवाद को देखते हुए छिंदगढ़ एसडीएम प्रताप विजय खेश मौके पर पहुंचे और चार सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को बच्चों से मिलने की अनुमति दी. मुलाकात के बाद माहौल शांत हुआ और चक्काजाम हटाया गया.
डीएमसी उमा शंकर तिवारी ने बताया कि मामले की शिकायत थाने में कर दिया गया है. साथ ही छिंदगढ़ बीईओ-बीआरसी, पोटाकेबिन अधीक्षक और सहायक अधीक्षक समेत 15 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.