पुलिस से नहीं डरने वाला NSUI नेता हुआ अंडरग्राउंड, दुर्ग के कल्याण कॉलेज प्रिंसिपल को जूतों की माला पहनाने की कोशिश की थी

CG News: इस पूरे मामले में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. आकाश कनौजिया की तलाश पुलिस कर रही है. दो आरोपी हरदीप पात्र और दीपक पाल को पुलिस ने शुक्रवार (12 दिसंबर) को गिरफ्तार कर लिया है
NSUI leader Akash Kanojia, who attempted to garland the principal of Kalyan College in Durg with shoes, is on the run.

दुर्ग: प्रिंसिपल को जूतों की माला पहनाने की कोशिश करने वाला आरोपी फरार

CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग के कल्याण कॉलेज के प्रिंसिपल को जूते-चप्पल की माला पहनाने की कोशिश करने वाले NSUI नेता की पुलिस तलाश कर रही है. 9 दिसंबर को कुछ NSUI नेता प्राचार्य कक्ष में घुसे और जमकर हंगामा किया. उनका आरोप था कि प्रिंसिपल ने महिला कर्मचारियों से गाली देकर बात की.

पुलिस को दी थी धमकी

दरअसल 9 दिसंबर को NSUI नेताओं के साथ भिलाई नगर विधायक प्रतिनिधि आकाश कनौजिया प्रिंसिपल डॉ. विनय शर्मा के ऑफिस में जबरन घुसे. उन्होंने प्राचार्य पर पर्चे फेंके और नेम प्लेट पर स्याही पोत दी. इसके साथ ही उन्हें बुरा-भला कहा. मौके पर पहुंची दुर्ग पुलिस से आरोपी ने कहा कि NSUI इसी तरह काम करती है. वो पुलिस से नहीं डरता है और एफआईआर उसके लिए मेडल की तरह है.

मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

इस पूरे मामले में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. आकाश कनौजिया की तलाश पुलिस कर रही है. दो आरोपी हरदीप पात्र और दीपक पाल को पुलिस ने शुक्रवार (12 दिसंबर) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार उन्होंने अनाधिकृत रूप से प्राचार्य कक्ष में प्रवेश कर अश्लील गाली-गलौज की. प्राचार्य ने NSUI के सात नेताओं के साथ अन्य के खिलाफ लिखित शिकायत की थी. इनमें दीपक पाल, आनंद यदु, नितेश गुप्ता, आशीष कालो, भौमित पटेल, अंशुल शर्मा एवं अन्य छात्र शामिल है.

ये भी पढ़ें: CG GST Raid: एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के ससुराल समेत 11 ठिकानों पर GST का छापा, महावीर कोल वॉशरी ने 10 करोड़ सरेंडर किए

भिलाई सीएसपी ने सत्य प्रकाश तिवारी ने कहा कि भिलाई नगर पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(2), 221, 296, 324(1), 61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ज़रूर पढ़ें