CG Budget 2025: छत्तीसगढ़ की जनता को बड़ी राहत, बजट में घटाए गए पेट्रोल के दाम
घटेंगे पेट्रोल के दाम
CG Budget 2025: छत्तीसगढ़ बजट 2025 पेश हो चुका है. प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी (OP Choudhary) ने 1 लाख 65 हजार 100 करोड़ का बजट (CG Budget 2025) पेश किया. इस बजट में उन्होंने जनता को बड़ी राहत देने वाला ऐलान किया है. साय सरकार के दूसरे बजट में पेट्रोल पर VAT घटाने का ऐलान किया गया है. प्रदेश में प्रति लीटर पेट्रोल के दाम एक रुपए सस्ते होंगे.
छत्तीसगढ़ बजट में घटाए गए पेट्रोल के दाम
सदन में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- ‘अध्यक्ष महोदय, हमारी सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में बल्क डीजल क्रय पर VAT को घटाकर 17 प्रतिशत कर दिया था, ताकि हमारे स्थानीय उद्योगों को इसका लाभ मिले एवं अन्य राज्यों की कम दर से छत्तीसगढ़ को राजस्व नुकसान न हो. रजत जयंती वर्ष में माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी की ओर से आगामी वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2025 से पेट्रोल पर वैट कटौती करते हुए पेट्रोल की कीमत 1 रुपए कम करने का निर्णय लिया है.’
जानें कब से घटेंगे पेट्रोल के दाम?
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल के दाम में 1 अप्रैल 2025 से वैट की कटौती होगी. यानी 1 अप्रैल से पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 1 रुपए घट जाएगी.
छत्तीसगढ़ बजट 2025 की बड़ी घोषणाएं
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने साय सरकार का दूसरा बजट पेश कर दिया है. जानिए इस बजट की 10 बड़ी घोषणाएं-

- रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो ट्रेन चलेगी
- एयरपोर्ट विकास के लिए 40 करोड़ रुपए
- जिलों की GDP की गिनती होगी
- NCR की तर्ज पर SCR बनेगा
- CM एक्सीलेंस अवॉर्ड के लिए 1 करोड़ रुपए
- फूड पार्क के लिए 17 करोड़ रुपए
- नवा रायपुर में NIFT के लिए 50 करोड़ रुपए
- रामलला दर्शन के लिए 36 करोड़ रुपए
- डोंगरगढ़ परिक्रमा पथ के लिए 59 करोड़ रुपए
- एक साल में 600 से ज्यादा इंजीनियरों की भर्ती होगी