पाक के खिलाफ एयर स्ट्राइक पर भावुक हुए वित्त मंत्री OP चौधरी, Operation Sindoor पर बोले- भारत ने लिया सिंदूर का बदला

Operation Sindoor: भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू करते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है. इस पर छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि सिंदूर पर हुए हमले का भारत ने बदला लिया है.
op_choudhary_new

वित्त मंत्री ओपी चौधरी

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू कर दिया है. भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है. ऑपरेशन सिंदूर पर छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी (OP Choudhary) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पहलगाम में सिंदूर पर हुए हमले का भारत ने बदला लिया है.

भावुक हुए वित्त मंत्री OP चौधरी

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- ‘जय हिंद. यह गर्व का विषय है कि इतना बड़ा एक्शन लिया गया है. 26 लोगों की शहादत के खिलाफ लिए गए इस एक्शन से यह खुशी का क्षण है. कल तक हम दुख के कारण रो रहे थे. आज जब एयर स्ट्राइक बारे में पता चला तो मैं फूट-फूटकर रोने लगा. जो सिंदूर आतंकियों ने मिटाया था उसी सिंदूर का बदला गया है. उसी भाव को ध्यान में रखते हुए इस ऑपरेशन का नाम ‘सिंदूर’ रखा गया है. PM मोदी जी की लीडरशीप में बहुत बड़ा एक्शन हुआ है, जिसका सभी इंतजार कर रहे थे.’

भारत के वीर सपूतों ने लिया बदला

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- ‘PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत बहुत मजबूत राष्ट्र के रूप में उभर रहा है. आने वाले सालों में हम ग्लोबल पावर और सुपर पावर बनने की जर्नी को तेज करेंगे. आज डिफेंस के फ्रंट पर भी भारत मजबूती से उभरा है.’

ये भी पढ़ें- Operation Sindoor: ‘जाकर मोदी को बता देना…’, पहलगाम हमले का भारत ने दिया करारा जवाब, पाक पर एयर स्ट्राइक का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’

भारत ने इस एयर स्ट्राइक के जरिये न केवल पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया है, बल्कि 26/11 मुंबई आतंकी हमले का भी बदला लिया है. भारत की एयर स्ट्राइक में जैश-लश्कर और हिज्बुल के कई ठिकाने और ट्रेनिंग कैंप तबाह हो गए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, एयर स्ट्राइक में जैश के 4, लश्कर के 3 और हिज्बुल के 2 ठिकाने एयर स्ट्राइक में तबाह हो गए हैं.

कहां-कहां हुआ भारत का एक्शन

  1. बहावलपुर: यहां जैश का मुख्यालय था, जो इंटरनेशनल बॉर्डर से 100 किमी दूर था. एयर स्ट्राइक में जैश का हेडक्वार्टर ध्वस्त हो गया. जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय मरकज सुभान अल्लाह 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा हमले सहित कई आतंकवादी हमलों से जुड़ा है. पुलवामा हमले में शामिल आतंकियों को इसी ट्रेनिंग कैंप में ट्रेंड किया गया था.
  2. मुरीदके: लश्कर का अड्डा है और 26/11 के आतंकी हमले से जुड़ा था जिसे ध्वस्त कर दिया गया है.
  3. गुलपुर: पुंछ-राजौरी हमलों और जून 2024 की बस पर हमले से जुड़ा था.
  4. सवाई कैंप (PoJK): तंगधार सेक्टर के 30 किमी अंदर स्थित इस कैंप को भी ध्वस्त कर दिया गया है.
  5. बिलाल कैंप: जैश का लॉन्चपैड था, जिसे एयर स्ट्राइक में ध्वस्त कर दिया गया.
  6. कोटली कैंप: 50 आतंकियों की क्षमता वाला कैंप लश्कर बमर्स का अड्डा था.
  7. बरनाला कैंप: राजौरी के सामने, 10 किमी दूर था.
  8. सरजाल कैंप: सांबा-कठुआ के सामने जैश का ट्रेनिंग सेंटर था.
  9. महमूना कैंप: हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी कैंप जो IB से 15km दूरी पर सियालकोट के पास स्थित था. इसे भी एयर स्ट्राइक में ध्वस्त कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- जैश के 4, लश्कर के 3…हिज्बुल के 2 ठिकाने एयर स्ट्राइक में तबाह, भारत ने पहलगाम से लेकर मुंबई हमले तक का लिया बदला!

PM मोदी खुद कर रहे थे मॉनिटरिंग

न्यूज एजेंसी ANI के सूत्रों के मुताबिक PM मोदी इस पूरे ऑपरेशन की खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे. NSA अजित डोभाल प्रधानमंत्री को पल-पल का अपडेट दे रहे थे. इस ऑपरेशन में भारत के सभी पायलट सुरक्षित हैं.

ज़रूर पढ़ें