‘नक्सलवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई नई गति और शक्ति से आगे बढ़ रही…’ बोले CM विष्णु देव साय

CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया. पुलिस स्मृति दिवस हर साल 21 अक्टूबर को उन वीर पुलिसकर्मियों के सम्मान में मनाया जाता है जिन्होंने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी.
Chhattisgarh

CM विष्णुदेव साय

CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया. पुलिस स्मृति दिवस हर साल 21 अक्टूबर को उन वीर पुलिसकर्मियों के सम्मान में मनाया जाता है जिन्होंने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी. रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल रमेन डेका, सीएम विष्णुदेव साय, गृह मंत्री विजय शर्मा, विधायक मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा समेत पुलिस के अला अधिकारी शामिल हुए.

राज्यपाल रमेन डेका ने पुलिस स्मृति दिवस परेड की सलामी ली. इस मौके पर सम्पूर्ण भारत में एक सितम्बर 2024 से 31 अगस्त 2025 तक कर्तव्य की बेदी पर शहीद हुए छत्तीसगढ़ से 22 समेत देश भर के 191 सुरक्षा कर्मियों की नामावली का वाचन किया गया और अतिथिगणों एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई.

पुलिस स्मृति दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

राज्यपाल और सीएम ने इस अवसर पर शहीद पुलिस कर्मियों के परिवारों से मुलाकात भी की. इसके बाद राज्यपाल और सीएम ने राजीव स्मृति वन जाकर वहां पर भी शहीद जवानों को श्रद्धांजली दी. इस मौके पर राज्यपाल रमेन डेका ने कहा की पुलिस जवानों को तनाव मुक्त वातावरण उपलब्ध कराना पुलिस की प्राथमिक्ता में रहना चाहिए. वहीं सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि सुरक्षाकर्मी देश के लिए शहीद हुए है और उन शहीद जवानों को हम नमन करते है.

नक्सलवाद का अंत जवानों के शौर्य से जरूर खत्म होगा – CM साय

वहीं CM साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद की चुनौती का डंट कर सामना न सिर्फ हमारे जवानों ने किया है, बल्कि उन्हें पीछे धकेला है. नक्सलवाद के विरुद्ध हमारी लड़ाई नई गति और शक्ति से आगे बढ़ रही है. मार्च 2026 तक नक्सलवाद का अंत जवानों के शौर्य से जरूर खत्म होगा.

ज़रूर पढ़ें