CG News: प्रदेश के 10 हजार से ज्‍यादा मेडिकल स्‍टोर पर लगेंगे QR कोड, दवाओं के रिएक्‍शन की होगी तुरंत रिपोर्टिंग

CG News: प्रदेश में अब आम जनता हेल्पलाइन पर कॉल कर या QR कोड स्कैन कर सीधे दवाओं से जुड़ी अपनी समस्याओं की जानकारी दे सकेगी.
Medical stores in Chhattisgarh will have QR codes

छत्तीसगढ़ में मेडिकल स्‍टोर पर लगेंगे क्‍यूआर कोड

CG News: छत्तीसगढ़ में 10 हजार से ज्यादा मेडिकल स्टोर्स के संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे भारत सरकार के आदेश के अनुसार अपने प्रतिष्ठान में दवाओं के संभावित दुष्प्रभाव की जानकारी के लिए विशेष QR कोड और पीवीपीआई टोल-फ्री नंबर 1800-180-3024 की रंगीन प्रति अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें. विभाग ने कहा है कि यह सूचना ऐसी जगह पर लगाई जाए, जहां ग्राहकों की नजर आसानी से पड़ सके, ताकि अगर दवा लेने के बाद किसी व्यक्ति को कोई रिएक्शन होता है तो वह तुरंत शिकायत दर्ज करा सके.

केंद्र के निर्देश के बाद पहली बार लागू हो रही व्‍यवस्‍था

केंद्र के निर्देश पर इस तरह की व्यवस्था पहली बार लागू की जा रही है. कई बार दवाओं का असर हर व्यक्ति पर अलग होता है और समय पर की गई रिपोर्टिंग से जोखिम कम किए जा सकते हैं. अब आम जनता हेल्पलाइन पर कॉल कर या QR कोड स्कैन कर सीधे अपनी समस्या की जानकारी दे सकेगी, जिसे आगे संबंधित अधिकारी तक पहुंचाया जाएगा. इसके बाद टीम दवा के दुष्प्रभाव के कारणों की जांच करेगी और जरूरी कार्रवाई भी की जाएगी.

आम उपभोक्‍ताओं काे मिलेगी समय पर चिकित्सा सलाह

इस कदम से आम उपभोक्ताओं को समय पर चिकित्सा सलाह मिल सकेगी, दवा की गुणवत्ता पर निगरानी रखी जा सकेगी और लोग स्वास्थ्य को लेकर अधिक सतर्क रहेंगे. यह पहल भारत सरकार के फार्माकोविजिलेंस प्रोग्राम ऑफ इंडिया (PVPI) के तहत की जा रही है, जिसका उद्देश्य दवाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और दुष्प्रभावों की निगरानी करना है.

खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी भीष्म देव सिंह के अनुसार, स्टोर्स पर QR कोड और हेल्पलाइन नंबर लगाने का काम जारी है और दवाओं की वजह से किसी तरह की समस्या होने पर जांच तुरंत की जाएगी, जिससे मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

ये भी पढे़ं- अविवाहित बेटी की जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकता पिता, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का अहम फैसला

ज़रूर पढ़ें