छत्तीसगढ़ में इस दिन से शुरू होगी धान खरीदी! 160 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य, प्रति क्विंटल 3100 रुपए का होगा भुगतान

Chhattisgarh dhan kharidi 2025: छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन सत्र 2024-25 के लिए 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू होने की संभावना है. इस बार प्रदेश में 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की संभावना जताई जा रही है.
Chhattisgarh news

धान (File Image)

Chhattisgarh dhan kharidi 2025: छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए जरूरी खबर सामने आई है. जहां छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन सत्र 2024-25 के लिए 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू होने की संभावना है. इस बार प्रदेश में 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की संभावना जताई जा रही है.

इसके लिए पहले कैबिनेट की बैठक में धान उपार्जन नीति को मंजूरी मिलेगी. वहीं एग्रीस्टेक, एकीकृत किसान पोर्टल पर किसानों का पंजीयन भी शुरू हो गया है. पंजीकृत किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर धान खरीदी की जाएगी. धान बेचने वाले किसानों को प्रति क्विंटल 3100 रूपए का भुगतान होगा.

कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने दी जानकारी

मामले में कृषि मंत्री रामविचार नेताम का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा- हमारी सरकार ने जो वादा किया उसे पूरा कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में नवंबर माह से धान खरीदी होगी. प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी करेंगे. प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. इसके बाद भी धान खरीदी की शुरुआत नवंबर से करेंगे.

ज़रूर पढ़ें