पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने पहलगाम अटैक केस में किया छत्तीसगढ़ का जिक्र, नक्सली वारदातों की ओर रहा इशारा

Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पहलगाम आतंकी हमले पर बोलते हुए छत्तीसगढ़ का जिक्र किया है. उन्होंने अपने बयान में छत्तीसगढ़ में जारी नक्सली हिंसा की ओर इशारा किया है.
khwaja_asif

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ

Pahalgam Terror Attack: न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया की नजरें इस वक्त जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर हैं. इस बीच पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस हमले को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान में उन्होंने छत्तीसगढ़ का जिक्र करते हुए नक्सली वारदातों और हिंसा की ओर इशारा किया है.

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने क्या कहा?

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तानी मीडिया चैनल 92 HD प्लस से बातचीत के दौरान पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पहलगाम आंतकी हमले में पाकिस्तान के रोल से इनकार किया है.

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने किया छत्तीसगढ़ का जिक्र

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अपने बयान में कहा- ‘पाकिस्तान का इससे कोई तालुल्क नहीं है. ये होम ग्रोन हैं. भारत में जो सो कॉल्ड रियासते हैं उनमें दर्जनों बगावतें हुई हुई हैं. नागालैंड से लेकर कश्मीर तक, साउथ में, छत्तीसगढ़ में, मणिपुर में दिल्ली में जो हुकुमत है ये उसके खिलाफ बगावत है. हम किसी भी सूरत में आतंकवाद को सपोर्ट नहीं करते हैं.’

छत्तीसगढ़ में नक्सली वारदातों की ओर इशारा

इस बयान के जरिए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने छत्तीसगढ़ में नक्सली वारदातों और हिंसा की ओर इशारा किया है. रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने छत्तीसगढ़ के साथ-साथ मणिपुर और नागालैंड का भी जिक्र किया है. यह वह जगहें हैं जहां सरकार नक्सलियों, उग्रवादियों या ऐसे अलगावादियों से लड़ रही है, जो हथियार लेकर पुलिस या सुरक्षा बलों पर हमला करते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘नक्सली मिलिट्री के साथ-साथ पॉलिटिकल लीडर्स को भी खत्म करना होगा…’ सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन पर बोले पूर्व DG

पहलगाम आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को आतंकवादियों ने पर्यटकों को निशाना बना लिया. इस हमले में 26 बेगुनाहों की मौत हुई है. मृतकों में नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल, एक स्थानीय समेत अलग-अलग राज्यों से पहुंचे टूरिस्ट शामिल हैं. बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं.

ये भी पढ़ें- CG News: पहलगाम आतंकी हमले के बीच कश्मीर में फंसे थे छत्तीसगढ़ के 30 लोग, सुरक्षित हुई वापसी, बताया आंखों देखा पूरा हाल

ज़रूर पढ़ें