छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर पदयात्रा करेंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, इस दिन से होगी शुरू

CG News: रायपुर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा चल रही है. इस बीच उन्होंने छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर पदयात्रा करने की बात कही है. ये पदयात्रा 7 से 16 नवंबर तक होगी.
dhirendra_shastri (4)

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

CG News: रायपुर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा चल रही है. इस बीच उन्होंने छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर पदयात्रा करने की बात कही है. ये पदयात्रा 7 से 16 नवंबर तक होगी. उन्होंने आगे कहा कि बस्तर और जशपुर में अनुमति मिलने के बाद वहां भी पदयात्रा करेंगे. बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री इससे पहले भी धर्मांतरण, गौ रक्षा को लेकर पदयात्रा कर चुके हैं.

धर्मांतरण करने वालों को फांसी की सजा होनी चाहिए – धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी में आयोजित हनुमान जी की पांच दिवसीय कथा में शामिल हुए हैं. जहां उन्होंने धर्मांतरण जैसे मुद्दों पर भी अपनी राय व्यक्त की और बताया कि वे जल्द ही छत्तीसगढ़ में पदयात्रा भी करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि- जबरन धर्मांतरण करने वालों को फांसी की सजा होनी चाहिए.

‘छत्तीसगढ़ को नक्सलाइट को बेदाग किया’

रायपुर पहुंचे बाबा बागेश्वर धाम ने नक्सलियों के खात्मे को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘नक्सलाइट को बेदाग करने के लिए संपूर्ण छत्तीसगढ़ को बधाई. जो भी सिपाही जमीन पर उतरकर अपने घर से दूर होकर डटकर और सीना तानकर नक्सलियों का सामना कर रहे हैं और ढेर कर रहे हैं. जिसके बदौलत अब यह दाग बेदाग हो रहा है. उनसभी वीरों को बधाई.’

ज़रूर पढ़ें