Photos: मुस्कुराइए आप छत्तीसगढ़ में हैं… शिमला-मनाली और ऊटी से भी ज्यादा खूबसूरत हैं ये नजारे
छत्तीसगढ़ की खूबसूरती
Photos: बारिश अपने साथ प्राकृतिक सुंदरता लेकर आती है. वही, प्राकृितक सुंदरता जिसको निहराने के लिए और सुकून पाने के लिए लोग कश्मीर, मनाली, शिमला और ऊटी जैसी अलग-अलग जगहों पर जाते हैं. लेकिन अगर आप छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं या आस-पास रहते हैं तो आपको खुश होना चाहिए क्योंकि छत्तीसगढ़ में ही मानसून में इतनी ज्यादा खूबसूरती बिखर चुकी है, जिसके आगे सभी नजारे फिके हैं.
मुस्कुराइए आप छत्तीसगढ़ में हैं…
छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश हो रही है. झमाझम बारिश के कारण हर ओर हरियाली छा गई है. यह प्राकृतिक सुंदरता जहां एक तरफ मन मोह रही है. वहीं, दूसरी तरफ मानसून की वजह से जशपुर और कवर्धा के कई इलाकों में धुंध छा गई है. खूबसूरत नजारों पर जाने वाले रास्ते में छाया कोहरा इस खूबसूरती को और बढ़ा रहा है.
जशपुर की खूबसूरती
मानसून के सक्रिय होने के कारण जशपुर की खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं. वहीं, लगातार बारिश के कारण बगीचा विकासखंड के पंडरापाठ, रौनी में धुंध छा गई है, जिससे यहां के नजारे और खूबसूरत बन गए हैं. यहां के नजारे किसी हिल स्टेशन से कम नहीं लग रहे हैं.

कवर्धा में बढ़ी प्राकृतिक सुंदरता
कवर्धा में भी लगातार बारिश होने के कारण नजारे बेहद ही खूबसूरत हो गए हैं, जो देखते बन रहे हैं. यहां की खूबसूरत तस्वीर देखकर आप कश्मीर भूल जाएंगे.

प्रकृति की गोद में बसा जशपुर
छत्तीसगढ़ का जशपुर जिला प्रकृति की गोद में बसा हुआ है. यहां दमेरा, देश देखा, चाय बगान, सोगडा आश्रम, रानीदाह, बगीचा विकास खंड में स्थित कैलाश गुफा, खुडिया रानी, राजपुरी, दनगरी, मकरभंजा, कुनकुरी में एशिया का दूसरा सबसे बड़ा चर्च, मधेश्वर पहाड़ पर स्थित शिवलिंग और मयाली नेचर कैंप समेत आदि की खूबसूरती आपको बेहद आकर्षक करेगी और यहां से जाने नहीं देगी. जशपुर की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक धरोहर इसे पर्यटकों के लिए एक आदर्श गंतव्य बनाती है.