जवानों को परोसा खाना, ग्रामीणों के साथ बस में किया सफर…अबूझमाड़ पीस मैराथन में शामिल हुए CM साय
CM विष्णु देव साय का नारायाणपुर दौरा
Narayanpur News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव नारायणपुर जिले के दौरे पर हैं. वह 30 जनवरी को दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान CM साय ने ग्रामीणों के साथ बस में सफर किया, 351 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात दी, ITBT बटालियन परिसर में जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया और खाना भी परोसा. इसके अलावा 5वें अबूझमाड़ पीस मैराथन में शामिल हुए. इस मैराथन में 140 आत्मसमर्पित नक्सलियों ने भी हिस्सा लिया.
351 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात
नारायणपुर दौरे के दौरान CM विष्णु देव साय ने विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होकर 351 करोड़ से अधिक की लागत के 357 विकास कार्यों का लोकार्पण किया.

ग्रामीणों के साथ बस में किया सफर
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नारायणपुर दौरे के दौरान ग्रामीणों के साथ बस से सफर किया. यह सफर नक्सलवाद से प्रभावित रहे कुरुषनार से नारायणपुर तक का था. इस इलाके में कभी नक्सलवाद के कारण सार्वजनिक परिवहन नहीं चल पाए. बता दें कि नारायणपुर जिले में मुख्यमंत्री बस सेवा के तहत चार बसें संचालित हैं, जिनमें से तीन नियद नेल्ला नार मार्गों पर निरंतर सेवाएं दे रही हैं.
जवानों को परोसा खाना
इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ITBT बटालियन परिसर में जवानों से मुलाकात की. CM साय ने आईटीबीटी, सीआरपीएफ, कोबरा, बीएसएफ, डीआरजी और सीएएफ के जवानों का हौसला बढ़ाया. साथ ही उन्हें खाना भी परोसा. मुख्यमंत्री साय ने जवानों के साथ-साथ उनके परिवारों से भी मुलाकात की.

अबूझमाड़ पीस मैराथन में हुए शामिल
नारायणपुर के नक्सल प्रभावित इलाके अबूझमाड़ में 5वें अबूझमाड़ पीस मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इस मैराथन में शामिल होने के लिए पहुंचे. 21 KM लंबी इस मैराथन में इस बार 140 आत्मसमर्पित नक्सलियों ने भी हिस्सा लिया है. वहीं, इसमें शामिल होन के लिए देश-विदेश से धावक पहुंचे हैं. जानकारी के मुताबिक 60 से अधिक विदेशी धावक दौड़ में भाग लिए.
Narayanpur | अबूझमाड़ में शांति और विकास के लिए 'दौड़', सरेंडर कर चुके 140 नक्सलियों ने लिया हिस्सा#abujhmadmarathon #CMVishnuDeoSai #naxalsurrender #Marathon2026 #runningevent @sundar_IPS @vishnudsai @ChirayuJoshi18 pic.twitter.com/ubbMrcRR8c
— Vistaar News (@VistaarNews) January 31, 2026
अबूझमाड़ पीस मैराथन को लेकर CM विष्णु देव साय ने कहा- ‘नारायणपुर जिला प्रशासन द्वारा अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन का आयोजन किया गया है, जिसका अभी हमने शुभारंभ किया ह. भारी संख्या में देश और विदेश से भी लोगों ने इसमें हिस्सा लिया है. लोगों में उत्साह है. मैं जिला प्रशासन को धन्यवाद देता हूं.’
#WATCH छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई 'अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन' में शामिल हुए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 31, 2026
उन्होंने कहा, "नारायणपुर जिला प्रशासन द्वारा अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन का आयोजन किया गया है जिसका अभी हमने शुभारंभ किया है। भारी संख्या में देश और विदेश से भी लोगों ने इसमें हिस्सा लिया है।… pic.twitter.com/xpVj1Nkts3
उन्होंने आगे कहा- ‘जहां आने से लोग डरते थे, आज वहां विकास की गंगा बह रही है, इस हाफ मैराथन के माध्यम से देश और दुनिया को शांति का संदेश दिया गया है.’