Photos: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर किसने कहां किया योग, अलग-अलग जिलों से खूबसूरत तस्वीरें आई सामने

Photos: 21 जून 2025 को छत्तीसगढ़ में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. देखें तस्वीरें-
cg_yoga

छत्तीसगढ़ में योग दिवस

Photos: हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इस साल 11वां योग दिवस मनाया जा रहा है, जिसकी थीम ‘एक धरती, एक स्वास्थ्य’ है. इस मौके पर छत्तीसगढ़ में भी अलग-अलग जिलों में कई कायक्रमों का आयोजन किया गया. देखें तस्वीरें-

रायपुर में राज्यपाल रामेन डेका

रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में योग शिविर का आयोजन किया गया. ‘एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य कार्यक्रम’ में शामिल होने के लिए राज्यपाल रामेन डेका पहुंचे. उन्होंने योग और व्यायाम किया. साथ ही लोगों को भी नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया.

जशपुर में CM साय

जशपुर जिले के रणजीता स्टेडियम में सुबह 7 बजे से योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय भी शामिल होने के लिए पहुंचे. यहां CM विष्णु देव साय ने योग भी किया. इसके बाद CM साय ने योग के महत्व को बताया.

मुंगेली में डिप्टी CM अरुण साव

इस मौके पर डिप्टी CM अरुण साव मुंगेली के कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल हुए और योग किया.

कवर्धा में डिप्टी CM विजय शर्मा

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर डिप्टी CM विजय शर्मा कवर्धा में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल हुए और योग किया.

रायगढ़ में वित्त मंत्री ओपी चौधरी

योग दिवस के मौके पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी रायगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. रायगढ़ स्टेडियम में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में उन्होंने योग भी किया.

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जंगल में जवानों ने किया योग

सुकमा में घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र तुमालपाड़ में जवानों ने जंगल के बीच पहाड़ के पत्थर पर बैठकर स्थानीय ग्रामीणों के साथ पहली बार योगा किया. ग्रामीणों ने भी पहली बार अपने जीवन में योग का आनंद लिया और जाना कि योग कैसे किया जाता है. ये योग इसलिए खास है क्योंकि यह योग विषम परिस्थितियों में नक्सलियों के कोर क्षेत्र में तैनात CRPF की 74वी बटालियन के जवानों ने किया. तुमालपाड़ गांव वह गांव है, जहां न सड़क है और न ही बिजली है. ऐसी जगहों पर जवानों ने पहुंचकर ग्रामीणों के साथ जंगल के पहाड़ियों पर योग किया.

ज़रूर पढ़ें