Chhattisgarh: जिले-जिले में तिरंगा यात्रा का आगाज, जशपुर में CM साय हुए शामिल

Chhattisgarh: पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में 17 मई को छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इस मौके पर अलग-अलग जिलों में रैली निकाली गई, जिसकी धूम की तस्वीरें भी सामने आई हैं. इस मौके पर CM विष्णु देव साय भी जशपुर में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. […]
cm_sai_tiranga

तिरंगा यात्रा

Chhattisgarh: पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में 17 मई को छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इस मौके पर अलग-अलग जिलों में रैली निकाली गई, जिसकी धूम की तस्वीरें भी सामने आई हैं. इस मौके पर CM विष्णु देव साय भी जशपुर में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. इससे पहले उन्होंने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की.

तिरंगा यात्रा का आगाज

पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवानों के शौर्य को सम्मानित करने के लिए छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में BJP ने तिरंगा यात्रा निकाली. इस यात्रा का उद्देश्य जनता में देशभक्ति की भावना जागृत करने और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना था.

CM साय हुए शामिल

जशपुर में निकाली गई तिरंगा यात्रा में CM विष्णु देव साय शामिल हुए. यात्रा में शामिल होने से पहले वह जशपुर जिले के चराईडांड पहुंचे. यहां उन्होंने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की.

तिरंगा यात्रा में शामिल होकर CM साय ने ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के शौर्य को नमन कर उनके प्रति कृतज्ञता का संदेश दिया. इस अवसर पर उन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें- अंबिकापुर का ऐसा गड्ढा, जिसे भरने के लिए निगम को चाहिए 700 करोड़, कोर्ट से लेकर PMO-CMO तक हो चुकी है शिकायत, जानें पूरा मामला

बिलासपुर में तिरंगा यात्रा की धूम

बिलासपुर में तिरंगा यात्रा की धूम रही. रिटायर्ड सैनिक, NCC के बच्चे और कई संगठनों के तमाम लोगों ने रैली निकाली. यह रैली दयालबंद की मिनी स्टेडियम से लखीराम ऑडिटोरियम तक निकाली गई.

हर जिले में निकली तिरंगा यात्रा

शनिवार को रायपुर, जशपुर, बिलासपुर के अलावा प्रदेश के सभी जिलों में तिरंगा यात्रा निकली. लोगों के बीच इस यात्रा को लेकर धूम देखने को मिली.

ज़रूर पढ़ें