PM मोदी ने थामा CM साय का हाथ, कहा- छत्तीसगढ़ की बात अभी बाकी है…
PM मोदी से मिले CM साय
CM Vishnu Deo Sai: दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में CM विष्णु देव साय शामिल हुए. PM मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में एक ऐसा पल ऐसा भी रहा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय का हाथ थामे नजर आए. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ की बात अभी बाकी है.
PM मोदी ने थामा CM साय का हाथ
24 मई को दिल्ली के भारत मंडपम में नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक हुई. इस बैठक के दौरान लंच ब्रेक में एक ऐसा पल आया, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हाथ थामते हुए उनसे अनौपचारिक बातचीत की.
इस दौरान साथ में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन भी मौजूद थे, लेकिन कुछ क्षणों के लिए चर्चा का केंद्र सिर्फ ‘छत्तीसगढ़’ था.
CM साय ने दी राज्य की उपलब्धियों की जानकारी
इस बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी क्षेत्रों के विकास, निवेश और राज्य की औद्योगिक योजनाओं पर गहरी रुचि दिखाई. ऐसे में मुख्यमंत्री साय ने उन्हें राज्य की उपलब्धियों की जानकारी दी.
इस बैठक में CM विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के दूरदर्शी विकास मॉडल को पेश किया. उन्होंने आत्मनिर्भर बस्तर विजन, 75 लाख करोड़ की इकॉनमी और 3T मॉडल के साथ 2047 के लक्ष्य के पेश किया. इस दौरान CM साय ने नीति आयोग के मंच पर छत्तीसगढ़ के लिए 75 लाख करोड़ रुपए की अर्थव्यवस्था का दीर्घकालिक लक्ष्य रखा और इसके केंद्र में ‘3T मॉडल’ (Technology, Transparency, Transformation) को बताया.