‘PM मोदी ने छत्तीसगढ़ आकर दी कई सौगातें’…, CM साय बोले- नवंबर का महीना प्रदेश के लिए खास रहा

CG News: CM साय ने PM मोदी द्वारा दी गई सौगातों को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री एक अभिभावक के भांति 140 करोड़ जनता से जोड़ते हैं.. नवाचार के मुद्दे पर बात करते हैं उनसे प्रेरणा भी मिलती है.. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने सभी से स्वदेशी उत्पाद अपनाने की भी अपील की है..
PM Modi and CM Say (File Photo)

PM मोदी और CM साय(File Photo)

CG News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम की 128वी कड़ी आज 11 बजे प्रसारित की गई. प्रधानमंत्री मोदी रायपुर में होते हुए इस कार्यक्रम का प्रसारण हुआ. पश्चिम विधानसभा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें बूथ लेवल से लेकर जिला लेवल के कार्यकर्ता, पदाधिकारी शामिल हुए. वहीं विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कार्यक्रम के बाद कहा कि हम लोगों का सौभाग्य है कि छत्तीसगढ़ में ही वह मौजूद है.

PM मोदी ने छत्तीसगढ़ आकर दी कई सौगातें – CM साय

आज यहां पर रायपुर पश्चिम विधानसभा में भव्य आयोजन है.जिसमें हमारे प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष मंत्रीगण निगम मंडल के संगठन के तमाम वर्ष नेता मौजूद थे. सब की उपस्थिति में हम मन की बात सुने हैं सबको उत्साह रहता है.

CM साय ने PM मोदी द्वारा दी गई सौगातों को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री एक अभिभावक के भांति 140 करोड़ जनता से जोड़ते हैं. नवाचार के मुद्दे पर बात करते हैं उनसे प्रेरणा भी मिलती है.. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने सभी से स्वदेशी उत्पाद अपनाने की भी अपील की है. इस महीने छग का स्थापना दिवस रहा. जिसमें हमारे देश के प्रधानमंत्री हमारे बीच थे.

ये भी पढ़ें- 1st December: छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से मिलेगी 200 यूनिट हाफ बिजली, जानें किन उपभोक्ताओं मिलेगा फायदा

राज्योत्सव के समापन में उपराष्ट्रपति का आगमन हुआ. जनजाति गौरव दिवस में राष्ट्रपति का आगमन हुआ और अब डीजी कॉन्फ्रेंस का आयोजन हो रहा है. जिसमें प्रधानमंत्री और केंद्री गृह मंत्री शामिल हुए हैं. तमाम डीजीपी आईजी और केंद्रीय सुरक्षा बल की वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. बेहद खास यह महीना हमारे लिए था.

ज़रूर पढ़ें