PM Modi ने 3150 करोड़ की लागत से बनने वाले ग्रीनफील्ड हाईवे की रखी आधारशिला, छत्तीसगढ़ और झारखंड के बीच बेहतर होगी कनेक्टिविटी

CG Rajyotsav: छत्तीसगढ़ की कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए पत्थलगांव-कुनकुरी से छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा तक फोर लेन वाले ग्रीनफील्ड हाईवे तैयार किया जा रहा है.
PM Modi

पीएम मोदी

CG Rajyotsav: प्रधानमंत्री मोदी 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्‍योत्‍सव में शामिल होने राजधानी रायपुर पहुंचे. पीएम ने कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ काे 14,260 करोड़ रुपये की सौगात दी है. उन्‍होंने सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य सेवा और ऊर्जा जैसे प्रमुख सेक्टरों से जुड़े विकासात्मक और रूपांतरकारी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

3,150 करोड़ के ग्रीनफील्ड हाईवे की रखी आधारशिला

पीएम ने कनेक्टिविटी और ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात दी है. पीएम ने छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा तक फोर लेन ग्रीनफील्ड हाईवे की आधारशिला रखी है. इस ग्रीनफील्ड हाईवे को 3,150 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है. इस हाईवे के निर्माण से छत्तीसगढ़ और झारखंड के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में छत्तीसगढ़-झारखंड फोर लेन ग्रीनफील्ड हाईवे का जिक्र करते हुए इसे छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी सौगात बताया है. उन्‍होंने कहा कि इस फोर लेन ग्रीनफील्ड हाईवे से छत्तीसगढ़ और झारखंड के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी. आने वाले समय में छत्तीसगढ़ को झारखंड से हवाई मार्ग और रेल मार्ग से भी जोड़ा जाएगा.

क्या है ग्रीनफील्ड हाईवे?

छत्तीसगढ़ की कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए पत्थलगांव-कुनकुरी से छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा तक फोर लेन वाले ग्रीनफील्ड हाईवे तैयार किया जा रहा है. इसे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा भारतमाला परियोजना के तहत लगभग 3,150 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है. यह रणनीतिक गलियारा कोरबा, रायगढ़, जशपुर, रांची और जमशेदपुर में प्रमुख कोयला खदानों, औद्योगिक क्षेत्रों और इस्पात संयंत्रों को जोड़ेगा. यह एक प्रमुख आर्थिक मार्ग के रूप में कार्य करेगा और क्षेत्रीय व्यापार संबंधों को मजबूत करेगा. साथ ही मध्य भारत को पूर्वी क्षेत्र के साथ समेकित करेगा.

ये भी पढ़ें: देश के पहले डिजिटल ट्राइबल म्यूजियम का PM मोदी ने किया लोकार्पण, ऑडियो-विजुअल डिस्प्ले, QR कोड से देखेंगे सेनानियों की गाथा

राष्ट्रीय राजमार्ग की भी दी सौगात

इसके अतिरिक्त, पीएम ने बस्तर और नारायणपुर जिलों में कई खंडों में फैले राष्ट्रीय राजमार्ग-130डी (नारायणपुर-कस्तूरमेटा-कुतुल-नीलांगुर-महाराष्ट्र सीमा) के निर्माण और उन्नयन की आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री माेदी ने राष्ट्रीय राजमार्ग-130सी (मदंगमुडा-देवभोग-ओडिशा सीमा) को पक्के शोल्डर वाले दो-लेन राजमार्ग में उन्नत करने का उद्घाटन किया.

ज़रूर पढ़ें