छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में शामिल होंगे PM माेदी, बोले- विकास यात्रा के 25 साल पूरे कर रहा प्रदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(File Photo)
PM Modi Chhattisgarh Visit: कल यानी एक नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. पीएम मोदी कल छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे छत्तीसगढ़ को 14,260 करोड़ की सौगात भी देंगे. वहीं अपने छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने खुद ट्वीट करके जानकारी दी है.
विकास यात्रा के 25 वर्ष पूरे कर रहा प्रदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करके लिखा, ‘जनजातीय संस्कृति और प्राकृतिक संपदा से समृद्ध छत्तीसगढ़ कल 1 नवंबर को अपनी विकास यात्रा के 25 वर्ष पूरे कर रहा है. इस अवसर पर नवा रायपुर अटल नगर में सुबह करीब 10 बजे से अलग-अलग कई कार्यक्रमों में शामिल होऊंगा. दोपहर करीब 2:30 बजे छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का हिस्सा बनूंगा, जहां सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी कई परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने का सुअवसर मिलेगा.’
जनजातीय संस्कृति और प्राकृतिक संपदा से समृद्ध छत्तीसगढ़ कल 1 नवंबर को अपनी विकास यात्रा के 25 वर्ष पूरे कर रहा है। इस अवसर पर नवा रायपुर अटल नगर में सुबह करीब 10 बजे से अलग-अलग कई कार्यक्रमों में शामिल होऊंगा। दोपहर करीब 2:30 बजे छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का हिस्सा बनूंगा, जहां सड़क,…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2025
‘दिल की बात’ कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम
पीएम मोदी सुबह लगभग 10 बजे, ‘दिल की बात’ कार्यक्रम के तहत, नवा रायपुर अटल नगर स्थित सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में ‘जीवन का उपहार’ समारोह में जन्मजात हृदय रोगों का सफलतापूर्वक उपचार करा चुके 2500 बच्चों से परस्पर बातचीत करेंगे. इसके बाद पीएम लगभग 10:45 बजे ब्रह्माकुमारी के “शांति शिखर” का उद्घाटन करेंगे, जो आध्यात्मिक शिक्षा, शांति और ध्यान का एक आधुनिक केंद्र है.
14,260 करोड़ की सौगात देंगे पीएम
पीएम दोपहर लगभग 2:30 बजे छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में हिस्सा लेंगे. पीएम सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य सेवा और ऊर्जा जैसे प्रमुख सेक्टरों से जुड़ी 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की विकासात्मक और रूपांतरकारी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
ये भी पढ़ें: CG News: रायपुर के ब्लू वॉटर में डूबे छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल के दो छात्र, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी