पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर गृहमंत्री के बंगले में पहुंचे कैंडिडेट्स, विजय शर्मा ने अभ्यर्थियों से की वन टू वन चर्चा
गृहमंत्री विजय शर्मा ने अभ्यर्थियों से की वन टू वन चर्चा
Raipur: आज छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थियों ने गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की और उनको परीक्षा में हुई गड़बड़ी के बारे में बताया. वहीं गृहमंत्री ने अभ्यर्थियों ने वन टू वन चर्चा की.
गृहमंत्री के बंगले में पहुंचे पुलिस आरक्षक भर्ती के कैंडिडेट्स
कई जिलों में एक ही कैंडिडेट के चयन को लेकर अभ्यर्थी सवाल उठा रहे हैं. बता दें कि पुलिस आरक्षक भर्ती में कुल 5,967 पदों के लिए लगभग 7 लाख आवेदन आए थे…भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 9 दिसंबर को जारी किया गया था…जिसके बाद सवाल उठने लगे थे और अभ्यर्थियों ने गड़बड़ी के आरोप लगाए थे. शिकायतों को देखते हुए गृह मंत्री विजय शर्मा ने आज अभ्यर्थियों को अपने बंगले में चर्चा के लिए बुलाया था. इसके पहले 19 एवं 20 दिसम्बर को एडीजी ने शिकायतों को लेकर चर्चा की थी.
विजय शर्मा ने अभ्यर्थियों से की वन टू वन चर्चा
आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी के आरोपों पर मीडिया से चर्चा में डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि आज अभ्यर्थियों को बुलाया है. प्रावधानों के विपरीत कुछ हुआ है, गलती हुई है तो जरूर कार्रवाई होगी. गलती नहीं है तो कोई बात ही नहीं, अगर है तो सुधारेंगे और आगे और वैकेंसी निकालेंगे.