Bilaspur: बुंदेला गांव में विवाहिता की मौत का मामला गरमाया, 10 दिन बाद पुलिस ने कब्र खोदकर निकाला शव
बिलासपुर में 10 दिन बाद विवाहिता के शव को कब्र खोदकर निकाला गया.
Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में विवाहिता की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बुंदेला गांव में कफन-दफन के 10 दिन बाद पुलिस ने कब्र खोदकर शव निकाला है, जिसका अब पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. विवाहिता के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.
5 साल पहले युवती ने की थी लव मैरिज
पूरा मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है. यहां बुंदेला गांव की रहने वाली युवती जया सांडे(23) ने 5 साल पहले लव मैरिज की थी. 27 नवंबर को जब वह घर में काम कर रही थी तभी उसकी तबीयत अचानक बिगड़ी. लेकिन आरोप है कि तबीयत बिगड़ने के बाद भी जया को अस्पताल नहीं ले जाया गया. इस दौरान घर में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसकी मौत की सूचना पर जब मायके पक्ष पहुंचा, तो उन्होंने हंगामा किया. मायके वालों ने पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया. परंपरागत रीति-रिवाजों और गांव वालों की समझाइश के बाद शव का कफन-दफन किया गया.
पुलिस ने कब्र खोदकर शव निकाला
परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया. स्थानीय अधिकारियों और राजस्व विभाग की अनुमति लेकर थाने व राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी में कब्र खोदकर शव बाहर निकाला गया. पुलिस ने बताया कि शव को जिला अस्पताल (SIMS) भेजा जा रहा है, जहां पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा, ताकि मौत की असली वजह सामने आ सके. आगे की कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर तय होगी.
ये भी पढे़ं: छत्तीसगढ़ में पलायन का संकट, सूरजपुर से काम करने शहर गए तीन युवकों की मौत, संस्थान से भी नहीं मिल रहा सहयोग