‘2 साल में कांग्रेस को 4 चुनाव में शानदार धूल चटवा दी…’, उज्ज्वल दीपक ने दीपक बैज पर कसा तंज, PCC चीफ ने किया पलटवार
FIle Photo
Deepak Baij: छत्तीसगढ़ में सियासी बयानबाजी जारी है. भाजपा प्रवक्ता उज्जवल दीपक ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करके PCC चीफ दीपक बैज पर तंज कसा. उन्होंने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के एक ट्वीट पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आपने महज 2 साल में कांग्रेस को विधानसभा, लोकसभा, नगरी निकाय और पंचायत चारों चुनाव में शानदार धूल चटवा दी.’
दीपक बैज जी को "शानदार 2 साल" गुजारने पर बधाई !
— Ujjwal Deepak (@ujjwaldeepak) July 12, 2025
महज 2 साल में कांग्रेस को विधानसभा, लोकसभा, नगरी निकाय और पंचायत, चारों चुनाव में "शानदार धुल" चटवा दी। ख़ुद भी चुनाव "शानदार तरीक़े" से हारे !
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज जी को कांग्रेस पार्टी की इस… pic.twitter.com/Y1yzdIuymm
‘भाजपा सरकार मे युवा सड़कों पर है‘
वहीं भाजपा प्रवक्ता के ट्वीट पर PCC चीफ दीपक बैज ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र में जनता भगवान है,उनका हर फैसला हमें मंजूर है. चुनाव हारने से क्या हम जनता की लड़ाई छोड़ देंगे. भाजपा ने 2023 में जो सरकार बनाई थी उसका क्या हुआ. किसान के लिए खाद नहीं है और युवा सड़कों पर है. 10 हजार से ज्यादा स्कूल बंद हो चुके हैं. उन्हें(उज्जवल दीपक) को ज्ञान होना चाहिए छत्तीसगढ़ में हम 15 नहीं 35 विधायक हैं.’
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने की थी पोस्ट
पूरा मामला छत्तीसगढ़ कांग्रेस की एक पोस्ट से जुड़ा है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्वीट कर दीपक बैज को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के 2 साल पूरे होने पर बधाई देते हुए एक पोस्टर जारी किया था. वहीं इस पोस्टर को पोस्ट करते हुए उज्जवल दीपक ने लिखा, ‘दीपक बैज जी को शानदार 2 साल गुजारने पर बधाई! महज 2 साल में कांग्रेस को विधानसभा, लोकसभा, नगरी निकाय और पंचायत चारों चुनाव में शानदार धूल चटवा दी. खुद भी चुनाव शानदार तरीके से हार गए. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज जी को कांग्रेस पार्टी की इस शानदार ऐतिहासिक बर्बादी की हार्दिक शुभकामनाएं. आशा है आपके ऐसे शानदार दिन अगले कई वर्षों तक चलते रहें.
ये भी पढ़ें: 16 साल पहले थर्रा उठा था देश… नक्सली हमले में SP सहित 29 जवान हुए थे शहीद, कोरकोट्टी नक्सली कांड की बरसी आज