CG News: जांजगीर के डकैती कांड पर सियासत, बीजेपी ने कांग्रेस को बताया ‘चड्डी-बनियान गिरोह’, कांग्रेस ने भी किया पलटवार

CG News: जांजगीर-चांपा के श्याम सुपर मार्केट डकैती कांड ने अब सियासी रंग ले लिया है. एनएसयूआई नगर अध्यक्ष जितेंद्र दिनकर की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं.
CG News

विजय शर्मा और विकास उपाध्याय

CG News: जांजगीर-चांपा के श्याम सुपर मार्केट डकैती कांड ने अब सियासी रंग ले लिया है. एनएसयूआई नगर अध्यक्ष जितेंद्र दिनकर की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं. भाजपा ने कांग्रेस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है, तो कांग्रेस ने भी पलटवार में बीजेपी को हाफ पैंट पार्टी बता दिया.

बीजेपी ने कांग्रेस को बताया ‘चड्डी-बनियान गिरोह’

जांजगीर-चांपा की चर्चित श्याम सुपर मार्केट डकैती में एनएसयूआई नगर अध्यक्ष जितेंद्र दिनकर की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है। भाजपा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में बढ़ते अपराधों के पीछे कांग्रेस नेताओं की मिलीभगत है. बीजेपी प्रदेश महामंत्री नवीन मार्कण्डेय ने सीधे आरोप लगाया कि कांग्रेस का हाथ अब जनता के साथ नहीं, बल्कि अपने ही पार्टी के अपराधियों के साथ है। कांग्रेस के नेता तो चड्डी-बनियान गिरोह जैसे बन गए हैं.अपराधियों को संरक्षण देकर राजनीति का अपराधीकरण कर रहे हैं.

कांग्रेस बोली- भाजपा खुद हाफ पैंट पार्टी है

बीजेपी के इस हमले के बाद कांग्रेस ने भी पलटवार करने में देर नहीं लगाई. पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि बीजेपी को दूसरों पर आरोप लगाने से पहले खुद को देखना चाहिए. उन्होंने कहा, भाजपा खुद हाफ पैंट पार्टी है. हाफ पैंट पहनकर लोगों को बेवकूफ बना रही है. लाठी-डंडे के दम पर लोगों को दबाने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ की बाघिन ‘बिजली’ हुई बीमार, वंतारा में होगा इलाज, रेलवे के स्पेशल कोच से किया गया रवाना

कांग्रेस अपराध की पटकथा लिख रही – विजय शर्मा

इस बीच, डकैती कांड पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस पर सीधे निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जांजगीर से लेकर बलौदाबाजार तक कांग्रेस नेताओं के अपराधों से जुड़ाव के सबूत मिल चुके हैं. विजय शर्मा ने कहा, जहां-जहां अपराध हुए, कांग्रेस की संलिप्तता मिली. एक विधायक रेत माफिया से वसूली करता पकड़ा गया, एक विधायक बलौदाबाजार आगजनी कांड में सहभागी रहा, एक विधायक शराब घोटाले में जेल में है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अपराध की पटकथा लिख रही है.

जांजगीर की डकैती अब सिर्फ एक आपराधिक मामला नहीं, बल्कि प्रदेश की राजनीति का सबसे बड़ा सियासी मुद्दा बन चुकी है. एक ओर कांग्रेस सफाई दे रही है, तो दूसरी ओर बीजेपी हर मोर्चे पर हमलावर है. अब देखना होगा कि इस डकैती के पीछे की सच्चाई क्या निकलती है. सियासी या आपराधिक?

ज़रूर पढ़ें