कांग्रेस की ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ पदयात्रा पर सियासत, अजय चंद्राकर बोले- इनके पास जनहित का मुद्दा नहीं, पायलट पर भी साधा निशाना

CG News: छत्तीसगढ़ में आज से कांग्रेस की ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ पदयात्रा शुरू होने वाली है. इस पदयात्रा के शुरू होने से पहले ही प्रदेश में सियासत गरमा गई है. रायगढ़ से शुरू होकर भिलाई तक चलने वाले इस अभियान से पहले BJP ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.
अजय चंद्राकर

अजय चंद्राकर

CG News: छत्तीसगढ़ में आज से कांग्रेस की ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ पदयात्रा शुरू होने वाली है. इस पदयात्रा को प्रदेश में सियासत गरमा गई है. रायगढ़ से शुरू होकर भिलाई तक चलने वाले इस अभियान को लेकर BJP ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि इनके पास जनहित का मुद्दा नहीं. वहीं सचिन पायलट पर भी तंज कसा है.

छत्तीसगढ़ में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ पदयात्रा

कांग्रेस देश भर में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान को पूरी ताकत से लेकर आगे बढ़ रही है. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में आम सभा के सफल आयोजन के बाद प्रदेश में कांग्रेस दूसरा बड़ा अभियान चलाने जा रही है. आज से 18 सितंबर तक 3 दिनों तक यात्रा चलेगी. इसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी शामिल होंगे. 16 सितंबर को रायगढ़ में हस्ताक्षर अभियान और आम सभा से इसकी शुरुआत होगी. वहीं, कल ही कोरबा में मशाल रैली भी आयोजित होगी.

17 सितंबर को तखतपुर, मुंगेली और बेमेतरा में पदयात्रा और जनसभाएं होंगी. 18 सितंबर को राजनांदगांव, दुर्ग और भिलाई में कार्यक्रम होगा. 18 सितंबर को अभियान का समापन भिलाई में होगा. इस अभियान में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री TS सिंहदेव के अलावा नेता-कार्यकर्ता शामिल होंगे. वहीं, प्रभारी सचिव एस सम्पत, जरिता लैतफलांग, विजय जांगिड़ और वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे. तीन दिन की यात्रा में लोगों से घर-घर संपर्क, हस्ताक्षर अभियान, मशाल रैली के साथ बाइक रैली का भी आयोजन होगा.

कांग्रेस के पास जनहित का मुद्दा नहीं – अजय चंद्राकर

कांग्रेस की पदयात्रा पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस के ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ पदयात्रा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ‘गलती होगी तो कार्रवाई होगी, निरस्त भी किया जाएगा’….’कांग्रेस को संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं’….’कांग्रेस के पास जनहित का कोई मुद्दा नहीं बचा’…इसीलिए हार से कांग्रेस बौखलाई हुई है’ कहा कि ‘राहुल गांधी के नेतृत्व को पाक साफ दिखाने की कोशिश कर रही है. साथ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट पर जमकर निशाना साधा है.

कांग्रेस अपनी हार से तिलमिलाई हुई है – टंकराम वर्मा

वहीं इस मामले पर कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि कांग्रेस अपनी लगातार हार से तिलमिलाई हुई है. अपनी हार कांग्रेस स्वीकार नहीं पा रही है. कभी वोट चोरी की बात कहते हैं कभी EVM को दोष देते हैं. इनके कुछ भी कहने से कुछ नहीं होने वाला है.

ज़रूर पढ़ें