Chhattisgarh: ‘आत्मसमर्पण’ पर सियासत! दीपक बैज ने लगाए नक्सलियों और सरकार के बीच डील के आरोप, अजय चंद्राकर ने किया पलटवार

Chhattisgarh: नक्सलियों के आत्मसमर्पण के लेकर एक बार फिर छत्तीसगढ़ में सियासत गरमा गई है. PCC चीफ दीपक बैज ने नक्सलियों और सरकार के बीच गुप्त डील होने के आरोप लगाए हैं, जिस पर MLA अजय चंद्राकर ने पलटवार किया है.
deepak_baij_ajay_chandrakar

आत्मसर्मपण को लेकर सियासत

Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ समेत देश के अलग-अलग नक्सल प्रभावित राज्यों में बड़ी संख्या में नक्सली अब हथियार फेंक आत्मसर्मपण कर रहे हैं और मुख्यधारा में लौट रहे हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के आत्मसमर्पण को लेकर सियासत शुरू हो गई है. PCC चीफ दीपक बैज ने नक्सलियों के सरेंडर पर बड़ा सवाल खड़ा किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और नक्सलियों के बीच गोपनीय समझौता हुआ है, जिसके चलते मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री जगदलपुर में रहते हुए भी सरेंडर स्थल पर नहीं गए. अब इस बयान पर MLA अजय चंद्राकर ने पलटवार किया है.

MLA अजय चंद्राकर का दीपक बैज पर हमला

MLA अजय चंद्राकर ने दीपक बैज के बयान पर पलटवार करते हुए तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा- ‘नक्सलियों से कोई गोपनीय वार्ता नहीं हमारा स्टैंड सही है. कांग्रेस बताए उनके रहते कैसे नक्सलवाद फैला. कांग्रेस का नक्सलियों के साथ संबंध है. झीरम के आरोपियों को खुद कांग्रेस ने नहीं पकड़ा.’

उन्होंने कहा- ‘केंद्रीय गृह मंत्री ने डेडलाइन तय कर दी है. कांग्रेस के कारण छत्तीसगढ़ में नक्सली आए. देश में नक्सल आंदोलन पसरा कैसे? कांग्रेस शासन कर रही थी कि तेल बेच रही थी. कांग्रेस का नक्सलियों से कोई न कोई तो कनेक्शन है. 5 साल सत्ता में कांग्रेस रही मगर झीरम के लिए कुछ नहीं किया. अब झीरम 2 की आशंका जता रहे हैं. BJP ने तो झीरम घाटी को लेकर जांच भी की थी.’

PCC चीफ दीपक बैज ने उठाए सवाल

बता दें कि PCC चीफ दीपक बैज ने नक्सलियों के आत्मसमर्पण को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने सरकार से सवाल पूछा- ‘क्या सरकार और नक्सलियों के बीच गोपनीय वार्ता हुई है? क्या किसी बड़ी डील का हिस्सा था ये पूरा ऑपरेशन? मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री एयरपोर्ट गए. इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक सरेंडर की चर्चा चली, लेकिन बड़ा सवाल सरेंडर स्थल पर सरकार क्यों नहीं गई? सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वापस लौट गए. क्या ये सिर्फ फॉर्मेलिटी थी? रुपेश उर्फ अभय  बड़ा नक्सली चेहरा है, लेकिन उसे मीडिया के सामने क्यों नहीं लाया गया?’

ये भी पढ़ें- CG News: छत्तीसगढ़ में 5000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर बड़ा अपडेट, मंत्री गजेंद्र यादव ने बताई डिटेल

डिप्टी CM अरुण साव ने भी किया पलटवार

दीपक बैज के बयान पर डिप्टी CM अरुण साव ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा- ‘नक्सलवाद को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से साफ कर दिया है कि 2026 तक देश नक्सल मुक्त हो जाएगा. ये सब कांग्रेस के समझ से बाहर है. पांच साल तक कांग्रेस सरकार ने नक्सलियों को पाला-पोसा.’

ज़रूर पढ़ें