7 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का छत्तीसगढ़ दौरा, जगदलपुर में आयोजित बस्तर पंडुम में होंगी शामिल

CG News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 7 फरवरी को छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाली हैं. वह जगदलपुर में आयोजित बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होंगी. इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं.
President Draupadi Murmu

प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू

CG News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाली हैं. वह 7 फरवरी को एक दिवसीय जगदलपुर दौरे पर आएंगी. इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू बस्तर पंडुम संभाग स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगी. उनके जगदलपुर दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं.

राष्ट्रपति मुर्मू का बस्तर दौरा

राष्ट्रपति मुर्मू 7 फरवरी को जगदलपुर दौरे पर रहेंगी. उनके दौरे को लेकर मुख्य सचिव विकास शील ने अहम बैठक की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू

  • मुख्य सचिव विकास शील ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बस्तर प्रवास के मद्देनजर मंत्रालय में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की.
  • इस बैठक में बस्तर पंडुम के संभागीय कार्यक्रम के आयोजन और इससे संबंधित अन्य तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
  • मुख्य सचिव विकासशील ने राष्ट्रपति मुर्मू के दौरे पर सुरक्षा, चिकित्सा, आवागमन सहित तमाम जरूरी व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
  • मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बस्तर कलेक्टर से वहां की सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली.
  • साथ ही रायपुर कलेक्टर को भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

संभागीय स्तरीय बस्तर पंडुम

छत्तीसगढ़ में संभागीय स्तर पर बस्तर पंडुम का आयोजन 6-8 फरवरी तक किया जाएगा. इस कार्यक्रम का आयोजन संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में होगा. इसमें जिला स्तर पर बस्तर पंडुम के अतंर्गत आयोजित 12 विधाओं के विजेता दल और कलाकार शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें- ‘पहले दलित और आदिवासी को बांटा, अब OBC और अपर क्लास को…’ UGC के नए नियमों पर भूपेश बघेल का बड़ा बयान

बता दें कि संभागीय स्तर के बस्त पंडुम से पहले जनपद स्तरीय और जिला स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद संभागीय स्तर कार्यक्रम का आयोजन होगा. वहीं, इस बार बस्तर पंडुम में 7 विधाओं की संख्या को बढ़ाकर 12 कर दिया गया है. इनमें बस्तर जनजातीय नृत्य, गीत, नाट्य, वाद्ययंत्र, वेशभूषा एवं आभूषण, पूजा-पद्धति, शिल्प, चित्रकला, जनजातीय पेय पदार्थ, पारंपरिक व्यंजन, आंचलिक साहित्य और वन-औषधि शामिल हैं.

ज़रूर पढ़ें