छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी: उड़द और सोयाबीन समेत 5 खरीफ फसलों के लिए MSP पर खरीदी को मंजूरी

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने प्रदेश में उड़द और सोयाबीन समेत 5 खरीफ फसलों के लिए MSP पर खरीदी को मंजूरी दे दी है.
Farmer ID Card

किसान (फाइल फोटो)

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में उड़द और सोयाबीन समेत 5 खरीफ फसलों के लिए MSP पर खरीदी को स्वीकृति दे दी है. इस बात की जानकारी देते हुए CM विष्णु देव साय ने PM मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है.

5 खरीफ फसलों के लिए MSP पर खरीदी को मंजूरी

केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में 5 खरीफ फसलों के लिए MSP यानी मूल्य समर्थन योजना के तहत खरीदी को मंजूरी दे दी है. इनमें तुअर, उड़द, मूंग, सोयाबीन और मूंगफली शामिल हैं.

क्या रहेंगे MSP के दाम?

केंद्र सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 के दौरान छत्तीसगढ़ में दाल एवं तिलहनी फसलों की खरीद के लिए मूल्य समर्थन योजना लागू करने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है. इसके तहत अब राज्य में इस साल तुअर, उड़द, मूंग, सोयाबीन और मूंगफली की खरीदी MSP पर की जाएगी. केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए पत्र के मुताबिक जानिए छत्तीसगढ़ में फसलों का MSP दाम क्या रहेंगे-

  • तुअर- 21 हजार 330 मीट्रिक टन
  • उड़द- 25 हजार 530 मीट्रिक टन
  • मूंग- 240 मीट्रिक टन
  • सोयाबीन-4 हजार 210 मीट्रिक टन
  • मूंगफली- 4 हजार 210 मीट्रिक टन

CM साय ने जताया आभार

CM विष्णु देव साय ने इसके लिए PM मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ‘किसानों के हित में केंद्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 में छत्तीसगढ़ के किसानों से तुअर, उड़द, मूंग, सोयाबीन एवं मूंगफली की एमएसपी पर खरीद को स्वीकृति प्रदान की है. इस दूरदर्शी निर्णय के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का हृदय से आभार. यह निर्णय न केवल दलहन एवं तिलहन उत्पादन को प्रोत्साहन देगा, बल्कि किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करते हुए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी नई मजबूती देगा.’

बता दें कि इन फसलों की खरीद मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी, जिससे किसानों को अपनी उपज का उचित दाम प्राप्त होगा. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने पत्र में आशा व्यक्त की है कि इस निर्णय से तुअर, उड़द, मूंग, सोयाबीन और मूंगफली उत्पादक किसानों को बड़ी राहत मिलेगी तथा उन्हें औने-पौने दाम पर फसल बेचने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- क्या TS सिंहदेव के इस्तीफे और चिट्ठी से BJP को फायदा हुआ? अरपा विस्तार सम्मान में अरुण साव ने भूपेश बघेल को दी नसीहत

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने केंद्र सरकार के इस निर्णय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों के हितों की सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एमएसपी पर खरीद की सभी तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूर्ण कर किसानों को अधिकतम लाभ सुनिश्चित करेगी. इस निर्णय से राज्य के किसानों को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी, दलहन एवं तिलहन उत्पादन को प्रोत्साहन मिलेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था सशक्त होगी.’

ज़रूर पढ़ें