दीपक बैज का मोबाइल चोरी होने पर राधिका खेड़ा ने कसा तंज, मुख्यालय में CCTV कैमरा नहीं होने पर उठाए सवाल

CG News: पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का मोबाइल I phone 16 pro Max राजीव भवन से चोरी हो गया. आज दीपक बैज NSUI के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के लिए गए थे. इसे लेकर राधिका खेड़ा ने एक बार फिर जमकर निशाना साधा है.
Chhattisgarh News

बीजेपी नेत्री राधिका खेड़ा

CG News: पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का मोबाइल I phone 16 pro Max राजीव भवन से चोरी हो गया. आज दीपक बैज NSUI के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के लिए गए थे. इसे लेकर राधिका खेड़ा ने एक बार फिर जमकर निशाना साधा है.

दीपक बैज की मोबाइल चोरी होने पर राधिका खेड़ा ने कसा तंज

दीपक बैज की मोबाइल चोरी होने पर भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा कि- सुनने में आया है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज जी का मोबाइल फोन उनके ही प्रदेश मुख्यालय – रायपुर में चोरी हो गया! चोर को पकड़ने की कोशिश की तो सामने आया कि मुख्यालय में CCTV कैमरा नहीं हैं! वैसे, यह कोई नई बात नहीं…जब मुझे इसी छतीसगढ़ कांग्रेस मुख्यालय में बंद किया गया था, तब भी CCTV नहीं था.

दीपक बैज का मोबाइल चोरी

PCC चीफ दीपक बैज आज NSUI के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के लिए गए थे. जहां उनका मोबाइल I phone 16 pro Max चोरी हो गया और खोजने पर मोबाइल राजीव भवन में नहीं मिला. इसके बाद पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज की गई.

वहीं दीपक बैज ने बताया कि मीटिंग खत्म होने के बाद जैसे ही जेब में हाथ डाला तो मोबाईल गायब था. मीटिंग के दौरान मोबाईल मेरे पास ही था.

ये भी पढ़ें- CGBSE Exam: 8 जुलाई से शुरू होगी छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा, जानें पूरा शेड्यूल

थाने में FIR दर्ज

इस मामले खम्हारडीह थाने में मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज की गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मीटिंग हॉल में CCTV कैमरा नहीं था. अब पुलिस प्रदेश अध्यक्ष की मोबाइल ट्रैक करने में जुटी गई है.

ज़रूर पढ़ें