Raigarh: तमनार मामले पर कांग्रेस ने बनाई जांच समिति, दीपक बैज भी करेंगे दौरा

Raigarh: रायगढ़ जिले के तमनार में JPL कोल माइन को लेकर शनिवार को पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इसके बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया. वहीं अब इस मामले को लेकर कांग्रेस ने जांच समिति का गठन किया है.
Chhattisgarh News

कांग्रेस(File Image)

Raigarh: रायगढ़ जिले के तमनार में JPL कोल माइन को लेकर शनिवार को पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इसके बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया. इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए. वहीं अब इस मामले को लेकर कांग्रेस ने जांच समिति का गठन किया है.

तमनार मामले पर कांग्रेस ने बनाई जांच समिति

कांग्रेस ने तमनार मामले को लेकर 9 सदस्यों की जांच समिति बनाई है. जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू कर रहे हैं. इस कमेटी में शिवकुमार डहरिया, उमेश पटेल, विधायक लालजीत राठिया, विधायक इंद्रशाह मंडावी, विधायक उत्तरी जांगड़े, विधायक जनक ध्रुव, नागेंद्र नेगी और शाखा यादव शामिल हैं. कमेटी प्रभावित क्षेत्र का दौरा करके अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

दीपक बैज भी करेंगे दौरा

वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज भी रायगढ़ जिले के तमनार में सीएचपी चौक पहुंचेंगे. जहां वे कोयला खदान के प्रभावितों से मुलाकात करेंगे. 10 दिन पहले भी दीपक बैज प्रभावितों से मुलाकात करने पहुंचे थे.

ज़रूर पढ़ें