Video: तमनार में शर्मनाक करतूत, आंदोलन की आड़ में उपद्रवियों ने महिला आरक्षक के फाड़े कपड़े, रो-रोकर करती रही मिन्नतें
महिला आरक्षक के फाड़े कपड़े
Raigarh: रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक में JPL कोयला खदान के खिलाफ प्रदर्शन के हिंसा की एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई. प्रदर्शन के दौरान एक महिला आरक्षक के साथ मारपीट की गई. प्रदर्शनकारियों ने उसे लगभग आधा किलोमीटर तक दौड़ाया और जब वह खेत में गिर गई, तो उसकी वर्दी फाड़ दी गई, जिससे वह अर्धनग्न हो गई.
तमनार में उपद्रवियों ने महिला आरक्षक के फाड़े कपड़े
तमनार ब्लॉक में महिला आरक्षक के साथ हुई अमानवीय व्यवहार का वीडियो भी वायरल हो रहा है. करीब 40 सेकंड की इस वीडियो में एक महिला आरक्षक रोती हुई और प्रदर्शनकारियों से मिन्नतें करती हुई दिख रही है. महिला आरक्षक प्रदर्शनकारियों से कह रही है, ‘भाई मुझे माफ कर दो, मुझे जाने दो.’ वीडियो में प्रदर्शनकारी महिला पुलिस कर्म से पूछते हैं, ‘तुम यहां क्या कर रही थी? तुम्हें चप्पल से मारूं? यहां से चली जाओ.’ फिर वे उसे अकेला छोड़ देते हैं. इससे पहले महिला आरक्षक को भीड़ ने करीब आधा किलोमीटर तक दौड़ाया और जब वह खेत में गिर गई, तो उसकी वर्दी फाड़-फाड़कर उसे अर्धनग्न कर दिया गया.
यह घटना 27 दिसंबर 2025 की बताई जा रही है. बता दें इस घटना से पहले एक हिंसक झड़प के दौरान एक महिला पुलिस इंस्पेक्टर को लात मारे जाने का वीडियो भी सामने आया था.