Chhattisgarh Weather Alert: मोंथा साइक्लोन के प्रभाव से छत्तीसगढ़ के दक्षिण जिलों में बारिश का अलर्ट, रायपुर में भी बरसेंगे बादल
CG में बारिश का अलर्ट
Chhattisgarh Weather Forecast: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के दक्षिण हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है. बंगाल की खाड़ी पर तैयार हुए चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के असर से प्रदेश के दक्षिण और मध्य हिस्सों में मौसम में भारी बदलाव देखने को मिलेगा. मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, एक या दो स्थानों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने भी निगरानी तेज कर दी है. दक्षिण छत्तीसगढ़ के बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, कांकेर और नारायणपुर जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ग्रामीण इलाकों में सतर्कता बरतने की अपील की गई है.
दक्षिण छत्तीसगढ़ में चलेगी तेज हवाए
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण छत्तीसगढ़ में 60-70 किमी प्रति घंटे की गति से लेकर 80 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने की संभावना है. मौसम में आया यह बदलाव 29 अक्टूबर को भी जारी रहेगा. मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने की संभावना है.
राजधानी में भी बदलेगा मौसम
रायपुर में मंगलवार को बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है. राजधानी में अधिकतम तापमान 30°सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25°सेल्सियस के आसपास रहेगा.
बिलासपुर में मौसम ने ली करवट
सोमवार को बिलासपुर में भी मौसम में बदलाव हुआ है. पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे और हल्की ठंडी हवाओं ने शहर वासियों को उमस भरी गर्मी से राहत दी. रात में ठंड नदारद रही और हल्की उमस बनी रही. सोमवार को बिलासपुर का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.8 डिग्री अधिक रहा.
ये भी पढ़े: CG News: बस्तर में नक्सल संगठन को बड़ा झटका, जंगल छोड़कर जगदलपुर पहुंचा DVCM कमलू
बदलते मौसम से लोगों को राहत
बदलते मौसम ने लोगों की दिनचर्या पर असर डाला है. सुबह-शाम हल्की ठंडी हवाएं दिन में उमस को राहत दे रही है. किसानों और यात्रियों को मौसम विभाग ने सलाह दी है कि वे अगले दो दिनों तक सतर्क रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें.