Raipur: रायपुर में कंवर्ट हुए 20 लोगों की एक साथ घर वापसी, की पूजा-अर्चना और हवन, 25 साल पहले बदला था धर्म
रायपुर में 20 से ज्यादा लोगों ने की घर वापसी
Raipur News: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में एक साथ 20 से ज्यादा लोगों ने घर वापसी की है. करीब 25 साल पहले सभी ने ईसाई धर्म अपना लिया था. आज पूजा-अर्चना और हवन कर सभी की घर वापसी कराई गई है.
पूजा-पाठ और हवन के साथ वापसी
पूरा मामला रायपुर के थाना मुझगहन स्थित कांदुलगांव का है. पहले पुरानी बस्ती में रहने वाले करीब 22 लोगों ने साल 2001 में ईसाई धर्म अपनाया था. अब करीब 25 साल बाद सभी ने घर वापसी की है. पूजा-अर्चना और हवन के बाद सभी ने धर्म वापसी की. 17 नवंबर को हिंदू संगठनों ने इन सभी लोगों की घर वापसी कराई. जानकारी के मुताबिक इन लोगों ने अपनों बच्चों का नाम ईसाई धर्म में रखा था, जिसे अब बदला जाएगा.
#BREAKING | रायपुर में 20 ईसाई परिवारों की हिंदू धर्म में वापसी….#Raipur | Chhattisgarh | #Conversion | CG News | @rasika_pandey pic.twitter.com/uE2g9wuk8q
— Vistaar News (@VistaarNews) November 17, 2025
125 आदिवासियों ने की घर वापसी
इससे पहले छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में भी बड़ी संख्या में लोगों ने घर वापसी की थी. कुछ दिनों पहले ही कवर्धा जिले के पंडरिया ब्लॉक के नेउर गांव में 41 बैगा आदिवासी परिवार के 125 लोगों ने घर वापसी की थी. बैगा परिवार के 125 लोग सालों पहले ईसाई धर्म में कंवर्ट हो गए थे. जब उन्होंने घर वापसी की तो पंडरिया से BJP विधायक भावना बोहरा ने सभी आदिवासी परिवारों की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ घर वापसी कराई. वैदिक मंत्रोचार के साथ उनके पैर धुले गए फिर उनकी हिंदू धर्म में वापसी कराई गई.
वहीं, इससे पहले कुई गांव में भी 58 परिवारों ने घर वापसी की थी. उस समय भी BJP विधायक भावना बोहरा ने विधिवत लोगों की घर वापसी कराई थी.