Raipur: नौकरी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर करता रहा ब्लैकमेल, आरोपी गिरफ्तार

Raipur News: डर के कारण युवती बार-बार रायपुर आती रही और आरोपी अलग-अलग जगहों पर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. जब युवती ने मना किया, तो आरोपी ने उसे गालियां दीं और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मानसिक दबाव बनाया
Raipur: accused raped the girl by threatening to make the video viral

रायपुर: आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती से किया रेप

Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डी.डी. नगर पुलिस थाना क्षेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती को नौकरी लगाने का झांसा देकर कई महीनों तक शारीरिक और मानसिक शोषण किया गया. कांकेर निवासी युवती ने 13 जुलाई को थाने में शिकायत दर्ज कराई कि फेसबुक के माध्यम से उसकी पहचान एक व्यक्ति चन्द्रमा प्रसाद मिश्रा से हुई, जिसने खुद को पुलिस विभाग में कार्यरत बताया. उसने युवती को विश्वास में लेकर कहा कि वह उसकी पुलिस विभाग में नौकरी लगवा सकता है.

युवती को वीडियो करने की धमकी दी

आरोपी चन्द्रमा मिश्रा ने युवती को 3 अक्टूबर 2024 को रायपुर बुलाया और बस स्टैंड से अपनी गाड़ी में बैठाकर इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी के एक सुनसान मकान में ले गया. वहां उसने जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया, जिससे युवती बेहोश हो गई. इसी दौरान आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. होश आने के बाद युवती को बस स्टैंड छोड़कर आरोपी वापस चला गया. इसके बाद आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती को दोबारा रायपुर बुलाया.

आरोपी धमकी देता रहा, पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत

डर के कारण युवती बार-बार रायपुर आती रही और आरोपी अलग-अलग जगहों पर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. जब युवती ने मना किया, तो आरोपी ने उसे गालियां दीं और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मानसिक दबाव बनाया. काफी समय तक डर और शर्म के कारण चुप रहने के बाद आखिरकार युवती ने साहस कर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें: इस दिन से भिलाई में शुरू हो रही है पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा, विधि-विधान से पूजा करने पहुंचीं Mrs. CM कौशल्या साय

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

डी.डी. नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की पतासाजी शुरू की. पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी चन्द्रमा प्रसाद मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. पुलिस ने अपील की है कि इस तरह के मामलों में कोई भी व्यक्ति डरने के बजाय तुरंत पुलिस से संपर्क करें, ताकि समय रहते सख्त कार्रवाई हो सके.

ज़रूर पढ़ें