रायपुर: योग दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए BJP क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, दिया निरोग रहने का मंत्र

Yoga Day 2025: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर BJP क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल अग्रसेन धाम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने लोगों को योग से निरोग रहने का मंत्र दिया.
ajay_jamwal

BJP क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल ने किया योग

Yoga Day 2025: पूरा विश्वर आज 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है. न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के अलग-अलग देशों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में BJP के मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने भी योग किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को योग के नियमित अभ्यास से निरोग रहने का मंत्र भी दिया.

BJP क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल ने किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर BJP के मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल रायपुर के अग्रसेन धाम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने यहां वृक्षासन समेत अलग-अलग योगासन किए.

अजय जामवाल ने किया हवन

रायपुर के अग्रसेन धाम में 21 जून को BJP, पतंजलि योगपीठ और अग्रवाल समाज द्वारा हवन और योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. BJP क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने इस कार्यक्रम में योग के साथ-साथ हवन भी किया.

निरोग रहने का दिया मंत्र

इस दौरान BJP क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने लोगों को निरोग रहने का मंत्र भी दिया. उन्होंने कहा- ‘करें योग, रहें निरोग. एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग.’

ये भी पढ़ें- Photos: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर किसने कहां किया योग, अलग-अलग जिलों से खूबसूरत तस्वीरें आई सामने

BJP क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने इस कार्यक्रम को लेकर कहा- ‘आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सुअवसर पर छत्तीसगढ़ के अग्रसेन धाम, रायपुर में भाजपा, पतंजलि योगपीठ एवं अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित हवन एवं योगा कार्यक्रम में शामिल हुआ. करें योग, रहें निरोग.
एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग.’

विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश भर में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मौके पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने विभिन्न आसन किए.

ये भी पढ़ें- CM विष्णु देव साय ने बताया अपने फिट होने का राज, इस योग से पेट किया अंदर

ज़रूर पढ़ें